Pro Kabaddi 2019: यू मुंबा ने पुणेरी पल्टन को हराकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत

pro-kabaddi-2019-u-mumba-beats-puneri-paltan
[email protected] । Jul 28 2019 12:08PM

यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग के मैच में शनिवार को पुणेरी पल्टन को 33 . 23 से हराया। महाराष्ट्र डर्बी कहे जा रहे मैच में मुंबई के अभिषेक सिंह ने पांच अंक बनाये जबकि रोहित बालियां, सुरिंदर सिंह, संदीप नरवाल और कप्तान फजल अत्राचली ने चार चार अंक हासिल किये।

मुंबई। यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग के मैच में शनिवार को पुणेरी पल्टन को 33 . 23 से हराया। महाराष्ट्र डर्बी कहे जा रहे मैच में मुंबई के अभिषेक सिंह ने पांच अंक बनाये जबकि रोहित बालियां, सुरिंदर सिंह, संदीप नरवाल और कप्तान फजल अत्राचली ने चार चार अंक हासिल किये।

इसे भी पढ़ें: Pro Kabaddi: रोमांचक मुकाबले में दबंग दिल्ली ने तमिल थलाइवास को हराया

मुंबई चरण के पहले दिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और महाराष्ट्र खेलमंत्री आशीष शेलार स्टेडियम में मौजूद थे। दूसरे मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बंगाल वारियर्स को 27 . 25 से हराया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़