Swiss Open 2024: पीवी सिंधू- लक्ष्य सेन को मिनी निराशा, श्रीकांत-रजावत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

PV Sindhu Lakshya sen and srikanth
प्रतिरूप फोटो
Social Media

पीवी सिंधु स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जापानी युवा खिलाड़ी से हार गई जबकि लक्ष्य सेन को प्री क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपै के ली चिया हाओ ने हराया। भारत के किदाम्बी श्रीकांत, प्रियांशु राजावत और किरण जॉर्ज अपने अपने मुकाबले जीतकर पुरूष एकल वर्ग में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जापानी युवा खिलाड़ी से हार गई जबकि लक्ष्य सेन को प्री क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपै के ली चिया हाओ ने हराया। भारत के किदाम्बी श्रीकांत, प्रियांशु राजावत और किरण जॉर्ज अपने अपने मुकाबले जीतकर पुरूष एकल वर्ग में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।

ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में दूसरे दौर में बाहर हुई सिंधू को जापान की 17 वर्ष की जूनियर विश्व चैम्पियन तोमोका मियाजाकी के हाथों 21.16, 19 . 21 , 16 . 21 से पराजय झेलनी पड़ी। वहीं सेन को सिर्फ 38 मिनट में ली चिया हाओ ने 21 . 17, 21 . 15 से हराया। श्रीकांत ने मलेशिया के दूसरी वरीयता प्राप्त ली जि जिया को 21 . 16, 21 . 15 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि राजावत ने चीन के लेइ ला शि को 21 . 14, 21 . 13 से हराया। जॉर्ज ने फ्रांस के एलेक्स लेनियर को 18 . 21, 22 . 20, 21 . 18 से मात दी। श्रीकांत का सामना ली चिया हाओ से होगा जबकि राजावत अब चीनी ताइपै के चोउ तियेन चेन से खेलेंगे।

जॉर्ज की टक्कर डेनमार्क के रास्मस गेमके से होगी। चोट के कारण लंबे समय ब्रेक पर रही सिंधू ने पूरी कोशिश की लेकिन जापान की युवा खिलाड़ी के जोश का उनके पास जवाब नहीं था। दो साल पहले विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली मियाजाकी ने पिछले सप्ताह ओरलियंस मास्टर्स जीता था। वह पहला गेम हार गई लेकिन तुरंत वापसी करके 80 मिनट में यह मुकाबला जीता।

इससे पहले महिला युगल में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने प्रिया कोंजेंगबाम और श्रुति मिश्रा को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने सिर्फ 36 मिनट में 21 . 10, 21 . 12 से जीत दर्ज की। अब उनका सामना आस्ट्रेलिया की सेतियाना मापासा और एंजेला यू से होगा। भारत की तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा को जापान की रूइ हिरोकामी और युना कातो ने 21 . 17, 21 . 16 से हराया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़