आर. अश्विन को सर गैरी सोबर्स ट्राफी मिली

[email protected] । Mar 28 2017 3:51PM

भारतीय आफ स्पिनर आर. अश्विन ने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ आईसीसी क्रिकेटर और आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर चुने जाने पर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी हासिल की।

धर्मशाला। भारतीय आफ स्पिनर आर अश्विन ने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ आईसीसी क्रिकेटर और आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर चुने जाने पर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी हासिल की। 2015 में दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज रहे अश्विन ने कहा, ''आईसीसी द्वारा इन दो शीर्ष पुरस्कारों के लिये चुना जाना गर्व की बात है। यहां इसे हासिल करना सपना सच होने जैसा है।’’ उन्होंने कहा, ''मुझे संतोष इस बात का है कि इस दौरान टीम के अच्छे प्रदर्शन में योगदान दिया। भारतीय टीम बेहतरीन है जिसने सभी प्रारूपों में अच्छा खेला है। टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन होने पर हमें गर्व है।’’ 

14 सितंबर 2015 से 20 सितंबर 2016 की मतदान अवधि में अश्विन ने आठ टेस्ट में 48 विकेट लिये और 336 रन बनाये। उन्होंने 19 टी20 मैचों में भी 27 विकेट लिये। उन्होंने कहा, ''मैं अपने साथी खिलाड़ियों, टीम प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद दूंगा। उम्मीद है कि आगे भी ऐसा प्रदर्शन जारी रखूंगा। मैं अपने परिवार को धन्यवाद देता हूं। मुझे अपने अंकल की याद आ रही है जिनका इस मैच के दौरान निधन हुआ। उनका परिवार मेरा बहुत बड़ा सहारा रहा है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़