राडू एलबोट ने डान इवांस को दी करारी हार, पहला एटीपी टूर खिताब अपने नाम किया

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 25 2019 3:25PM
एलबोट ने 148वीं रैंकिंग के खिलाड़ी को 3-6 6-3 7-6 से पराजित किया। एलबोट ने तीसरे सेट के टाई ब्रेकर में तीन मैच प्वाइंट बचाये।
मियामी। मोलदोवा के राडू एलबोट ने रविवार को डेलरे बीच ओपन फाइनल में ब्रिटेन के डान इवांस को शिकस्त देकर पहला एटीपी टूर खिताब अपने नाम किया। रैंकिंग में 82वें स्थान पर काबिज एलबोट ने इंग्लैंड के क्वालीफायर को दो घंटे 51 मिनट तक चले मुकाबले में शिकस्त दी जिसमें बारिश ने भी बाधा डाली।
.@RaduAlbot reflects on winning his first #ATP 🏆 at the @DelrayBeachOpen
— ATP Tour (@ATP_Tour) February 25, 2019
👉 https://t.co/DEkmTIBqie pic.twitter.com/c7DbCyCupr
इसे भी पढ़ें: टीम का ध्यान 2021 विश्व कप के क्वालीफायर पर है: मिताली
एलबोट ने 148वीं रैंकिंग के खिलाड़ी को 3-6 6-3 7-6 से पराजित किया। एलबोट ने तीसरे सेट के टाई ब्रेकर में तीन मैच प्वाइंट बचाये।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़