विश्व में नंबर एक खिलाड़ी के रूप में सत्र का अंत करेंगे राफेल नडाल

rafael-nadal-will-end-the-season-as-the-number-one-player-in-the-world
[email protected] । Nov 16 2019 1:13PM

नडाल ने इसके बाद हालांकि डेनिल मेदवेदेव और स्टेफनोस सिटसिपास को हराया लेकिन यह उनके सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये पर्याप्त नहीं था। दूसरे ग्रुप में नोवाक जोकोविच भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाये जिससे नडाल का नंबर एक पर बने रहना तय हो गया।

लंदन। राफेल नडाल भले ही अपना पहला एटीपी फाइनल्स का खिताब नहीं जीत पाये लेकिन वह साल के अंत में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बने रहेंगे। चोट से जूझने के बाद लंदन आने वाले स्पेनिश खिलाड़ी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्हें राउंड रोबिन आधार पर होने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच में मौजूदा चैंपियन अलेक्सांद्र जेवरेव से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा। 

इसे भी पढ़ें: डेविस कप मैच के स्थान को बदलने के ITF के फैसले को पाक ने दी चुनौती

नडाल ने इसके बाद हालांकि डेनिल मेदवेदेव और स्टेफनोस सिटसिपास को हराया लेकिन यह उनके सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये पर्याप्त नहीं था। दूसरे ग्रुप में नोवाक जोकोविच भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाये जिससे नडाल का नंबर एक पर बने रहना तय हो गया। यह पांचवां अवसर होगा जबकि नडाल साल के आखिर में नंबर एक बने रहेंगे। इस तरह से वह रोजर फेडरर और जोकोविच की बराबरी कर लेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़