पुरस्कारों के लिये सिफारिशों की जरूरत पड़ती है: ज्वाला गुट्टा

[email protected] । Jan 27 2017 11:36AM

भारत की युगल विशेषज्ञ ज्वाला गुट्टा ने पदम पुरस्कार नहीं मिलने पर सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली और कहा कि ये पुरस्कार उन्हें मिलते हैं जो सिफारिशी पत्र लेकर जाते हैं।

हैदराबाद। भारत की युगल विशेषज्ञ ज्वाला गुट्टा ने पदम पुरस्कार नहीं मिलने पर आज सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली और कहा कि ये पुरस्कार उन्हें मिलते हैं जो सिफारिशी पत्र लेकर जाते हैं। ज्वाला फेसबुक पोस्ट पर लिखा, ‘‘मुझे किसी खास पुरस्कार के लिये आवेदन करने की अवधारणा पर हमेशा हैरानी होती है जो कि देश के प्रतिष्ठित पुरस्कार हैं। लेकिन इसी तरह से इन्हें खरीदा जा सकता है और इसलिए मैंने आवेदन किया। इसलिए आवेदन किया क्योंकि इन्हें हासिल करना प्रतिष्ठा माना जाता है क्योंकि मुझे लगता है कि मैंने अपने देश का नाम रोशन किया और मैं इसकी हकदार हूं।’’ 

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘मैं पिछले 15 से भी अधिक वर्षों से देश के लिये खेल रही हूं और मैंने कई प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीते हैं। मुझे लगा कि इसके लिये आवेदन करना चाहिए लेकिन मुझे लगता है कि यह पर्याप्त नहीं है। आपको सिफारिश की जरूरत पड़ती हैं। आपको इसके लिये सिफारिश की जरूरत होती है कि आप इसके हकदार हो।’’ इस शटलर ने कहा, ‘‘आपको इनके लिये सिफारिशी पत्रों की जरूरत होती है लेकिन मेरा सवाल अब भी ज्यों का त्यों है कि मैं पुरस्कार के लिये क्यों आवेदन करूं और फिर सिफारिश के लिये क्यों कहूं।’’ ज्वाला ने यह भी याद दिलाया कि वह राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार पदक जीत चुकी है और उनके नाम पर एक स्वर्ण और एक रजत दर्ज है। उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में भी पदक जीता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़