खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने टोक्यो ओलंपिक स्थगित करने के फैसले का स्वागत किया

rijiju

खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने टोक्यो ओलंपिक स्थगित करने के फैसले को सराहा है।रीजीजू ने ट्वीट किया, ‘‘मैं वैश्विक महामारी के चलते तोक्यो 2020 को स्थगित करने के आईओसी के फैसले का स्वागत करता हूं।

नयी दिल्ली। खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने कोविड 19 महामारी के कारण तोक्यो ओलंपिक स्थगित करने के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के फैसले का स्वागत किया और कहा कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के लिहाज से यह जरूरी था। रीजीजू ने ट्वीट किया, ‘‘मैं वैश्विक महामारी के चलते तोक्यो 2020 को स्थगित करने के आईओसी के फैसले का स्वागत करता हूं।

इसे भी पढ़ें: 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद BCCI पर IPL रद्द करने का बढ़ा दबाव

यह दुनिया भर के खिलाड़ियों की भलाई के लिये जरूरी था।’’ उन्होंने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके भारतीय खिलाड़ियों को सरकार की ओर से हरसंभव मदद करने का वादा किया और कहा कि मौजूदा हालात का असर उनकी तैयारी पर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी खिलाड़ियों से अपील करता हूं कि वे अपना दिल छोटा न करें। हम बेहतर अवसर पैदा करेंगे ताकि भारत 2021 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़