रोहित शर्मा ने खेली 162 रन की तूफानी पारी तो रायडू ने जड़ा शतक

rohit-sharma-rayudu-tons-power-india-to-377-5-against-west-indies-fourth-odi
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अंबाती रायुडू के शतक और दोनों के बीच दोहरी शतकीय साझेदारी से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सोमवार को यहां पांच विकेट पर 377 रन बनाए।

मुंबई। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अंबाती रायुडू के शतक और दोनों के बीच दोहरी शतकीय साझेदारी से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सोमवार को यहां पांच विकेट पर 377 रन बनाए। रोहित ने 137 गेंद में 20 चौकों और चार छक्कों की मदद से 162 रन की पारी खेली। उन्होंने रायुडू के साथ तीसरे विकेट के लिए 211 रन जोड़े जिन्होंने 81 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 100 रन बनाए।

वेस्टइंडीज के खिलाफ यह भारत का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। भारत ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच विकेट पर 418 रन का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही इंदौर में दिसंबर 2011 में बनाया था जिसमें वीरेंद्र सहवाग ने 219 रन की पारी खेली थी। वर्ष 2006 के बाद पहली बार एकदिवसीय मैच की मेजबानी कर रहे ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच रोहित और रायुडू को काफी रास आई और दोनों ने खुलकर बल्लेबाजी की।

भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद रोहित और शिखर धवन (38) ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। रोहित ने केमार रोच (74 रन पर दो विकेट) की मैच की पहली ही गेंद पर चौके से खाता खोला और फिर जेसन होल्डर की पहली गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए। धवन ने धीमी शुरूआत के बाद रोच पर चौके के साथ खाता खोला।

रोहित ने रोच पर मैच का पहला छक्का जड़ा जबकि धवन ने भी होल्डर और रोच पर छक्के मारे। धवन ने एश्ले नर्स (57 रन पर एक विकेट) पर लगातार दो चौकों के साथ आठ ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। धवन हालांकि जब अच्छी लय में दिख रहे थे तब कीमो पाल (88 रन पर एक विकेट) की गेंद पर मिडविकेट पर कीरोन पावेल को कैच दे बैठे। उन्होंने 40 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे।

पिछले तीन मैचों में तीन शतक जड़ने वाले कप्तान विराट कोहली नाकाम रहे और 17 गेंद में 16 रन बनाने के बाद रोच की आफ साइड से बाहर की गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में विकेटकीपर शाई होप को कैच दे बैठे। वर्ष 2018 में एकदिवसीय मैचों में यह कोहली का न्यूनतम स्कोर है। रोहित और रायुडू ने इसके बाद मोर्चा संभाला। रोहित ने कीमो पाल पर चौके के साथ 60 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने रोवमैन पावेल पर तीन चौकों के साथ 27वें ओवर में टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया और फिर एश्ले नर्स पर भी लगातार दो चौके मारे।

रायुडू ने भी एश्ले नर्स पर लांग आन पर छक्का जड़ा। रोहित ने बायें हाथ के स्पिनर फाबियान एलेन पर चौके के साथ 98 गेंद में 21वां शतक पूरा किया। रोहित ने कीमो पाल पर अपने दूसरे छक्के के साथ भारतीय बल्लेबाजों की ओर से सर्वाधिक छक्कों के मामले में सचिन तेंदुलकर (195) को पीछे छोड़ा। भारतीय बल्लेबाजों में उनसे अधिक छक्के सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी (218) के नाम पर दर्ज हैं। रोहित ने होल्डर पर चौके के साथ अपना स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने एश्ले नर्स पर पारी के चौथे छक्के के साथ अपने कुछ छक्कों की संख्या को 198 तक पहुंचाया लेकिन इस ओवर में शार्ट थर्डमैन पर चंद्रपाल हेमराज को कैच दे बैठे।

रायुडू ने कीमो पाल की गेंद पर एक रन के साथ 80 गेंद में अपने करियर का तीसरा शतक पूरा किया। रायुडू हालांकि एलेन के अगले ओवर में तेज रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। धोनी 15 गेंद में 23 रन बनाने के बाद रोच का शिकार बने। केदार जाधव ने सात गेंद में नाबाद 16 रन की पारी खेली।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़