सचिन तेंदुलकर ने एक और गांव गोद लिया

[email protected] । Feb 14 2017 1:04PM

चैम्पियन क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने आंध्रप्रदेश के पुट्टमराजू केंद्रिगा के बाद सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत महाराष्ट्र में उस्मानाबाद के दोंजा गांव को गोद लिया है।

नयी दिल्ली। चैम्पियन क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने आंध्रप्रदेश के पुट्टमराजू केंद्रिगा के बाद सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत महाराष्ट्र में उस्मानाबाद के दोंजा गांव को गोद लिया है। तेंदुलकर ने इस गांव के विकास के लिये सांसद कोष में से चार करोड़ रूपये मंजूर किये हैं। यह गोवा में नया स्कूल बनाने, जलापूर्ति योजना, सड़क और सीवेज लाइन बनाने पर खर्च होगा। एक विज्ञप्ति के अनुसार शुरूआती काम किया जा चुका है और विभिन्न कामों के लिये टेंडर जिला परिषद चुनाव के बाद जारी किया जायेगा। 

इस बारे में उस्मानाबाद जिले के सहायक आयुक्त आयुष प्रसाद ने कहा, ''आयुक्त कार्यालय गांववासियों के साथ मिलकर काम कर रहा है और गांव के संपूर्ण विकास के पूरे काम किये जायेंगे। हम महान क्रिकेटर और राज्यसभा सदस्य सचिन तेंदुलकर जी के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने यह गांव चुना।’’ तेंदुलकर ने जब यह गांव गोद लिया था तब यहां 610 में से 400 घरों में शौचालय नहीं थे। उसके बाद से 231 शौचालय बन चुके हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़