साइना, सिंधू, श्रीकांत और प्रणय ने विश्व चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई

Saina, Sindhu, Srikanth, Prannoy qualify for World Championships
[email protected] । Apr 28 2018 8:35AM

पीवी सिंधू और साइना नेहवाल सहित चोटी के भारतीय शटलर ने चीन के नानजिंग में 30 जुलाई से पांच अगस्त तक होने वाली विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई कर लिया है।

नयी दिल्ली। पीवी सिंधू और साइना नेहवाल सहित चोटी के भारतीय शटलर ने चीन के नानजिंग में 30 जुलाई से पांच अगस्त तक होने वाली विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई कर लिया है। ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में क्रमश: स्वर्ण और रजत जीतने वाली साइना और सिंधू के अलावा विश्व में पांचवें नंबर के के श्रीकांत, दसवें नंबर के एच एस प्रणय और 19वें नंबर के बी साई प्रणीत ने भी एकल वर्ग में इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई किया है।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी तथा बी सुमित रेड्डी और मनु अत्री ने पुरूष युगल में अपनी सीट पक्की है। अश्विनी पोनप्पा ने सिक्की रेड्डी के साथ महिला युगल और सात्विकसाईराज के साथ मिश्रित युगल में जगह बनायी है। पूर्विशा एस राम और जे मेघना ने महिला युगल तथा सिक्की और प्रणव जेरी चोपड़ा मिश्रित युगल में क्वालीफाई करने में सफल रहे हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़