डोपिंग मामले में संदीप तुलसी यादव पर चार साल का प्रतिबंध

Sandeep Yadav handed four-year ban by WFI for failing dope test
[email protected] । Nov 18 2017 12:09PM

डोपिंग के आरोप में प्रतिबंध झेल रहे नरसिंह यादव के साथ पूर्व में कमरा साझा करने वाले संदीप तुलसी यादव को नाडा के डोपिंग रोधी अनुशासनात्म पैनल ने पिछले साल डोप परीक्षण में नाकाम रहने पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया है।

नयी दिल्ली। डोपिंग के आरोप में प्रतिबंध झेल रहे नरसिंह यादव के साथ पूर्व में कमरा साझा करने वाले संदीप तुलसी यादव को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के डोपिंग रोधी अनुशासनात्म पैनल (एडीडीपी) ने पिछले साल डोप परीक्षण में नाकाम रहने पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया है। 

भारतीय कुश्ती महासंघ के एक अधिकारी ने कहा, ''हां, संदीप पर नाडा एडीडीपी ने पिछले साल डोप परीक्षण में नाकाम होने पर चार साल का प्रतिबंध लगाया गया है।’’ पिछले साल रियो ओलंपिक से पहले नरसिंह यादव से साथ संदीप भी नाडा के डोप परीक्षण में नाकाम हो गये थे। ये परीक्षण गत वर्ष 25 जून को किये गये थे। डोपिंग के कारण नरसिंह ओलंपिक में नहीं खेल पाये थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़