नये सिरे से शुरूआत करनी होगी: सानिया मिर्जा

[email protected] । Aug 13 2016 3:21PM

ओलंपिक पदक से केवल एक जीत दूर सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने कहा कि उन्हें अपना सेमीफाइनल मैच खेलते समय अपने जज्बात पर काबू रखकर नये सिरे से शुरूआत करनी होगी।

रियो डि जिनेरियो। ओलंपिक पदक से केवल एक जीत दूर सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने कहा कि उन्हें अपना सेमीफाइनल मैच खेलते समय अपने जज्बात पर काबू रखकर नये सिरे से शुरूआत करनी होगी। अपने पहले ओलंपिक पदक की तरफ बढ़ते हुए सानिया और बोपन्ना ने कल रियो ओलंपिक के मिश्रित युगल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन के एंडी मर्रे और हीथर वॉटसन के खिलाफ शुरू से दबदबा बनाए रखा और बारा के ओलंपिक टेनिस सेंटर के कोर्ट 2 में एक घंटे चले मुकाबले में उन्हें 6-4, 6-4 से हराया। सानिया ने कहा, ‘‘हमें अब भी लगता है कि हम सुधार कर सकते हैं क्योंकि यहां से हर राउंड मुश्किल बन जाता है। हमने आज दो शानदार चैंपियनों से खेला और कल सामने जो भी हों, हम उन चैंपियनों से भिड़ने के लिए उत्साहित हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हर दिन एक नया दिन है। एंडी को हराकर हम आत्मविश्वास से लबरेज है लेकिन जो हुआ आखिर में उसे भूलाकर हमें तरोताजा रहते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।’’ भारतीय जोड़ी अब सेमीफाइनल में अमेरिका की वीनस विलियम्स एवं राम राजीव और इटली की रॉबर्टा विंची एवं फाबियो फोगनिनी के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल में जीतने वाली जोड़ी से भिड़ेगी। विश्व की नंबर एक महिला युगल खिलाड़ी सानिया ने कहा कि उन्होंने ब्रिटिश जोड़ी के खिलाफ अपना होमवर्क किया था जिसका उन्हें फायदा मिला। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास एक गेमप्लान था, हमने उनके वीडियो देखे। हमें गेमप्लान बनाए रखना था और एंडी को दूर रखना था। हम उन्हें मुश्किल शॉट देना चाहते थे। वह साफ तौर पर दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। हमें कोशिश करनी थी और उनपर काबू करना था।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़