भारत को सुपरस्टार गेंदबाज की जरूरत: संजय मांजरेकर

Sanjay Manjrekar wants India to find inspirational bowling superstar

पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने इस प्रचलन की तारीफ की जिसमें गेंदबाज भारत के लिये मैच का रूख बदल रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश को युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के लिये सुपरस्टार गेंदबाज की जरूरत है।

मुंबई। पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने इस प्रचलन की तारीफ की जिसमें गेंदबाज भारत के लिये मैच का रूख बदल रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश को युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के लिये सुपरस्टार गेंदबाज की जरूरत है। मांजरेकर ने कहा, ‘‘भारत में, हम बल्लेबाजी के प्रति कुछ ज्यादा ही जुनूनी हैं। उदाहरण के तौर पर पाकिस्तान के साथ ऐसा नहीं है। अगर आप पाकिस्तान को देखो तो उनके पास ज्यादातर गेंदबाज ही सुपरस्टार हैं जिसमें इमरान खान, वसीम अकरम और वकार यूनिस हैं। इसलिये उनके गेंदबाज नायक ज्यादा पूजनीय हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने हालांकि खेल में बल्लेबाजी में ही महानता हासिल की है, गेंदबाजी में इतनी नहीं है। लेकिन यह प्रशंसकों पर निर्भर करता है कि वे गेंदबाजों में से भी अपने नायक बनाना शुरू करें और मुझे लगता है कि अब ऐसा होना शुरू हो गया है।’’ मांजरेकर ने कहा, ‘‘हमारे पास मैच का रूख बदलने वाले गेंदबाज जैसे जसप्रीत बुमरा और भुवनेश्वर कुमार हैं जो मैन आफ द मैच या मैन आफ द सीरीज पुरस्कार जीत रहे हैं। यह अच्छा प्रचलन है, जो अलग है लेकिन आखिर में वो प्रशंसक ही होते हैं जो अपने नायक बनाते हैं। लेकिन वे बल्लेबाजों को ज्यादा पसंद करते हैं।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़