सौरभ वर्मा चीनी ताइपे ग्रां प्री के फाइनल में

ताइपे सिटी। भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने चीनी ताइपे ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट में सीधे गेम में स्थानीय दावेदार और शीर्ष वरीय सू जेन हाओ को हराकर लगातर तीसरे टूर्नामेंट में फाइनल में जगह बनाई। बेल्जियम और पोलैंड में दो अंतरराष्ट्रीय चैलेंजर प्रतियोगिताओं के फाइनल में जगह बनाने वाले 2011 के राष्ट्रीय चैम्पियन सौरभ ने हाओ को 33 मिनट में 11-4 11-7 11-9 से हराया। चोटों के बाद वापसी कर रहे सौरभ फाइनल में मलेशिया के डेरेन ल्यू और पांचवें वरीय चीनी ताइपे के लिन यू सिएन के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे।
मध्य प्रदेश के 23 साल के सौरभ को पहले गेम में विरोधी खिलाड़ी से बिलकुल भी टक्कर नहीं मिली। जेन हाओ ने दूसरे गेम में कुछ बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने इसे जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली।तीसरे गेम में जेन हाओ ने सौरभ को कड़ी टक्कर दी। जेन हाओ ने 5-2 की बढ़त बनाई लेकिन सौरभ ने 5-5 पर स्कोर बराबर कर दिया। हाओ ने इसके बाद 8-6 की बढ़त बनाई लेकिन सौरभ ने लगातार तीन अंक के साथ 9-8 की बढ़त हासिल कर ली। हाओ ने स्कोर 9-9 किया लेकिन सौरभ ने लगातार दो अंक जीतकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।
अन्य न्यूज़