राष्ट्रीय खेल: शरत, साथियान और मनिका क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

Sharath
Creative Common

शरत ने पुरुष एकल में पश्चिम बंगाल के जीत चंद्रा को 4-2 (7-11, 11-6, 8-11,11-7, 11-6, 11-6) से हराया, वहीं साथियान ने पश्चिम बंगाल के रोनित भांजा पर इसी अंतर (7-11, 11-8, 7-11, 11-6, 11-9, 11-6) से जीत दर्ज की। महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में हालांकि मनिका बत्रा को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा।

सूरत। अचंत शरत कमल, जी साथियान और मनिका बत्रा जैसे भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रीय खेलों में अपने-अपने मुकाबलों में जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।   शरत ने पुरुष एकल में पश्चिम बंगाल के जीत चंद्रा को 4-2 (7-11, 11-6, 8-11,11-7, 11-6, 11-6) से हराया, वहीं साथियान ने पश्चिम बंगाल के रोनित भांजा पर इसी अंतर (7-11, 11-8, 7-11, 11-6, 11-9, 11-6) से जीत दर्ज की। महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में हालांकि मनिका बत्रा को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में शुरू हुआ खेला! आरजेडी के शिवानंद तिवारी बोले- आश्रम खोले लें नीतीश, उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार

मनिका ने करीबी मुकाबले में कर्नाटक की कुशी वी को 4-3 (4-11, 11-8, 12-10, 4-11, 11-5, 8-11, 11-7)  से मात दी। महिला एकल के अन्य मैचों में पश्चिम बंगाल की अहिका मुखर्जी ने महाराष्ट्र की सातवीं वरीयता प्राप्त स्वस्तिका घोष और ओलंपियन सुतीर्था मुखर्जी ने पांचवीं वरीयता प्राप्त अनुषा कुटुम्बले (मध्य प्रदेश) पर एकतरफा जीत दर्ज की। पुरुष एकल में तेलंगाना के एफ आर स्नेहित और महाराष्ट्र के दीपित पाटिल ने क्रमश: तीसरी वरीयता प्राप्त सानिल शेट्टी और पांचवीं वरीयता प्राप्त अनिर्बान घोष को हराया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़