चोटिल भुवनेश्वर की जगह शार्दुल ठाकुर को वनडे टीम में किया गया शामिल

shardul-thakur-included-in-odi-team-in-place-of-injured-bhubaneswar
[email protected] । Dec 14 2019 4:15PM

चोट के चलते भुवनेश्वर कुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे सीरीज से बाहर हो गए है। अब उनकी जगह मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है। वनडे सीरीज का पहला मैच 15 दिसंबर को चेन्नई में खेला जाएगा।

चेन्नई। मुंबई के तेज गेंदबाजशार्दुल ठाकुर को वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार से यहां शुरू हो रही तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए चोटिल भुवनेश्वर के विकल्प के तौर पर ठाकुर को टीम में जगह दी है।

इसे भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल ने बताई क्रिकेट से ब्रेक लेने की असली वजह

विज्ञप्ति में कहा गया है कि भुवनेश्वर ने बुधवार को मुंबई में तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद दायीं ग्रोइन में दर्द की शिकायत की। इसके बाद विशेषज्ञ से उनका अल्ट्रासाउंड कराया गया और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पाया कि उनके ‘स्पोर्ट्समैन हर्निया’ के लक्षण फिर उभर आए हैं। अब विशेषज्ञ से सलाह ली जाएगी और इसी के अनुसार उनके रिहैबिलिटेशन की योजना बनाई जाएगी।

इसे भी पढ़ें: IPL नीलामी में शामिल होंगे 332 खिलाड़ी, 19 दिसंबर को लगेगी बोली

मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर रहने के बाद उत्तर प्रदेश के इस तेज गेंदबाज ने हाल में ही भारतीय टीम में वापसी की थी और सिर्फ तीन मैच खेलने के बाद दोबारा चोटिल होने से उन्हें झटका लगा है। ठाकुर वडोदरा में गुरुवार को बड़ौदा के खिलाफ संपन्न रणजी ट्राफी मैच में मुंबई की टीम का हिस्सा थे। 


भारत की संशोधित टीम इस प्रकार है:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़