शशि मुकुंद ने पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले से नाम वापिस लिया

shashi-mukund-withdrew-from-davis-cup-match-against-pakistan
[email protected] । Nov 23 2019 4:21PM

कप्तान रोहित राजपाल ने कहा कि बाहर होने वाले मुकाबले के लिये अभ्यास के अलग जोड़ीदार होना अच्छा रहता है। मुकुंद का नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

नयी दिल्ली। युवा शशि कुमार मुकुंद ने पैर की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले से नाम वापिस ले लिया। मुकुंद टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे। उन्हें पुर्तगाल में एक टूर्नामेंट खेलते हुए चोट लगी। भारत के डेविस कप कोच जीशान अली ने कहा कि शशि हमारे साथ नहीं जायेगा। उसने बताया कि उसे पूरव राजा के साथ युगल मैच खेलते हुए चोट लगी। इससे पहले रोहन बोपन्ना भी कंधे की चोट के कारण पीछे हट गए थे।  

इसे भी पढ़ें: महिला हॉकी शिविर के लिए 33 संभावित खिलाड़ियों के नाम की हुई घोषणा

जीशान ने कहा कि वह एन श्रीराम बालाजी को नूर सुल्तान ले जाना चाहते हैं लेकिन इतने कम समय में वीजा मिलना मुश्किल है। बालाजी को आठ सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन वह यहां गुरूवार से शुरू हुए अभ्यास शिविर में टीम के साथ है। कप्तान रोहित राजपाल ने कहा कि बाहर होने वाले मुकाबले के लिये अभ्यास के अलग जोड़ीदार होना अच्छा रहता है। मुकुंद का नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़