टीम के काम आये तो स्मिथ को छींटाकशी से गुरेज नहीं

[email protected] । Feb 14 2017 2:39PM

आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने चार टेस्ट मैचों की क्रिकेट श्रृंखला में भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ छींटाकशी करने या नहीं करने का फैसला अपने खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है।

मुंबई। आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने चार टेस्ट मैचों की क्रिकेट श्रृंखला में भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ छींटाकशी करने या नहीं करने का फैसला अपने खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है। स्मिथ ने पुणे में 23 फरवरी से शुरू हो रही श्रृंखला से पहले मुंबई पहुंचने पर अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''हर खिलाड़ी वैसे ही खेलेगा, जैसे वह खेलना चाहता है। यदि वे छींटाकशी करना चाहते हैं और इससे टीम को मदद मिलती है तो मैं मना नहीं करूंगा।’’ 

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मैदानी छींटाकशी के कई किस्से क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हैं। इनमें मंकीगेट प्रकरण शामिल है जो हरभजन सिंह और आस्ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंड्स से जुड़ा था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़