फेंटसी लीग लांच करेंगे आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन

[email protected] । Aug 26 2016 5:22PM

भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ‘क्रिक ट्रेड’ के लिए विजडन इंडिया के साथ हाथ मिलाया है जो दुनिया की पहली नीलामी फेंटसी लीग है।

बेंगलुरू। भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ‘क्रिक ट्रेड’ के लिए विजडन इंडिया के साथ हाथ मिलाया है जो दुनिया की पहली नीलामी फेंटसी लीग है। अश्विन इस गेम के सह निर्माता हैं और अमेरिका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 श्रृंखला से पहले इसे दुनियाभर के प्रशंसकों के समक्ष पेश किया जाएगा।

अश्विन ने कहा, ‘‘इसमें ऐसी विशेषता है जो दुनिया के किसी और गेम (फेंटसी) में नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसमें टीम चुनने के लिए पहली बार नीलामी होगी। अन्य गेम में सभी विराट कोहली और आर अश्विन को चुन सकते थे लेकिन इस गेम में अगर कोई आर अश्विन को चुनता है तो दूसरा कोई उसे नहीं चुन पाएगा।’’ प्रत्येक नीलामी डेढ़ घंटा चलेगी और इसकी शुरूआत मैच शुरू होने से दो घंटा पहले होगी। यह गेम मैच दर मैच हिसाब से तैयार किया गया है इसलिए प्रत्येक दिन खेल शुरू होने से पहले नीलामी होगी। यूजर को अपनी टीमों को ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू–क्रिक-ट्रेड–काम’ पर पंजीकृत कराना होगा और नीलामी प्रक्रिया के लिए पात्र होना होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़