आस्ट्रेलियाई ओपन में सितारों ने बहाया पसीना

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी एंडी मर्रे ने आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि कई अन्य शीर्ष खिलाड़ियों को भीषण गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मेलबर्न। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी एंडी मर्रे ने आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि कई अन्य शीर्ष खिलाड़ियों को भीषण गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। करीब 32 डिग्री तापमान के बीच र्मे ने दो घंटे 47 मिनट तक चले मैच में उक्रेन के एलिया मारशेंको को 7–5, 7–6, 6–2 से हराया। महिला वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप जल्दी बाहर हो गई जबकि केइ निशिकोरि और मारिन सिलिच के मैच पांच सेट तक खिंचे।

हालेप को अमेरिका की शेल्बी रोजर्स ने 6–3, 6–1 से हराया। महिला वर्ग में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने कड़े मुकाबले में कैटरीना कोजलोवा को 7–6, 7–5 से मात दी। जापान के निशिकोरि ने पांच सेटों के मुकाबले में रूस के आंद्रेइ कुजनेत्सोव को 5–7, 6–1, 6–4, 6–7, 6–2 से हराया। वहीं 2014 के अमेरिकी ओपन चैम्पियन सिलिच ने येर्जी यानोविज को 4–6, 4–6, 6–2, 6–2, 6–3 से मात दी। चीन के झांग शुआइ ने बेलारूस के ऐलियाकसेंड्रा सासनोविच को 6–0, 6–3 से हराया। ओलंपिक चैम्पियन मोनिका पुइग ने पैट्रिशिया टिग को 6–0, 6–1 से मात दी जबकि येलेना यांकोविच ने लौरा एस को 6–1, 1–6, 6–4 से शिकस्त दी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़