करूण नायर की तरह भारत में बड़ी पारी खेलो: स्टीव स्मिथ

[email protected] । Jan 24 2017 2:51PM

आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम के सीनियर खिलाड़ियों भारत के कठिन दौरे पर अधिक जिम्मेदारी से खेलने के लिये कहा और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को करूण नायर की तरह बड़ा शतक लगाने की सलाह दी।

नयी दिल्ली। आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम के सीनियर खिलाड़ियों भारत के कठिन दौरे पर अधिक जिम्मेदारी से खेलने के लिये कहा और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को करूण नायर की तरह बड़ा शतक लगाने की सलाह दी। युवा बल्लेबाज नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में नाबाद 303 रन बनाये थे जिससे भारत ने पांचवां टेस्ट 75 रन से जीता। डेविड वार्नर से अपेक्षाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उसे बड़े शतक बनाने चाहिये। 

उन्होंने कहा, 'यह जरूरी है कि हमारे सीनियर खिलाड़ी इन हालात में उम्दा प्रदर्शन करे। श्रीलंका में हम पूरी तरह से ऐसा नहीं कर पाये। मैं, डेविड, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन हम सभी को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’’ स्मिथ ने कहा कि भारत दौरा कटिन होगा। उन्होंने कहा, 'भारत अपनी सरजमीं पर बहुत अच्छा खेलता है और हर खिलाड़ी की अपनी रणनीति होती है। अश्विन और जडेजा का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारत के पास कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाज भी है जो रिवर्स स्विंग कराने में माहिर है। उनके बल्लेबाज भी बड़ी पारियां खेलते हैं।’’ उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला को देखें तो इंग्लैंड काफी अच्छा खेला लेकिन भारत का प्रदर्शन और अच्छा रहा। हमें उन्हें रोकने के लिये रणनीति बनानी होगी।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़