टी20 से डैथ ओवरों में बेहतर गेंदबाजी में मदद मिलेगी: कोहली

कोलकाता। भारतीय टीम को पांच महीने बाद होने वाली चैम्पियंस ट्राफी से पहले अब कोई वनडे मैच नहीं खेलना है लेकिन कप्तान विराट कोहली इससे चिंतित नहीं है और उन्होंने कहा कि ज्यादा टी20 मैच खेलने से टीम 50 ओवरों के प्रारूप में डैथ ओवरों में बेहतर गेंदबाजी कर सकेगी। भारतीय टीम कल आखिरी वनडे में पांच रन से हार गई जिससे तीन मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड का सफाया करने से चूक गई । अब भारत को जून में इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्राफी से पहले कोई वनडे मैच नहीं खेलना है। कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हम जितने टी20 मैच खेलेंगे, वनडे में डैथ ओवरों में गेंदबाजी उतनी बेहतर होगी। हमें इसका फायदा मिलेगा।’’ उन्होंने कहा, ''जहां तक बल्लेबाजी का सवाल है तो हमें अपनी तकनीक पर फोकस करना है। इसके मायने यह नहीं है कि हर गेंद को पीटना जरूरी है। प्रतिस्पर्धी हालात में रन बनाने का महत्व समझना जरूरी है।’’ इंग्लैंड के हालात के बारे में उन्होंने कहा, ''यह समझना जरूरी है कि उन हालात में रन कैसे बनेंगे। आपकी तकनीक पक्की होनी जरूरी है ताकि ऐसे हालात में रन बनाये जा सकें।’’ बल्लेबाजों की ऐशगाह रही श्रृंखला में भारत के सलामी बल्लेबाज प्रभाव नहीं छोड़ सके लेकिन कप्तान ने शिखर धवन एंड कंपनी का बचाव किया। उन्होंने कहा, ''आपको कई बार फार्म में आने के लिये खिलाड़ी को समय देना होता है। आपको अपने सलामी बल्लेबाजों को आत्मविश्वास देना होगा। एक या दो चीजों की बात है और यह कमी दूर करके आप लय हासिल कर सकते हैं।''
चैम्पियंस ट्राफी 2013 में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले धवन और रोहित शर्मा की साझेदारी का जिक्र करते हुए कोहली ने कहा, ''हमने देखा कि पिछली चैम्पियंस ट्राफी में रोहित और शिखर ने कैसा प्रदर्शन किया। एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम अपनी क्षमता का 70–75 प्रतिशत प्रदर्शन ही कर पाये हैं। यदि हम अपनी क्षमता का सौ फीसदी खेल सके तो पता नहीं कितने रन बनेंगे।’’ कोहली ने प्लेयर आफ द सीरिज केदार जाधव की तारीफ करते हुए कहा, ''केदार की बल्लेबाजी देखकर बहुत अच्छा लगा। हार्दिक पंड्या ने भी हरफनमौला प्रदर्शन किया। युवी और माही की बल्लेबाजी देखकर बहुत अच्छा लगा जब दोनों ने इतनी बड़ी साझेदारी की। एक टीम के तौर पर कई सकारात्मक बातें रही।’’ उन्होंने आगे कहा कि ईडन गार्डन के हालात चैम्पियंस ट्राफी की तैयारी के लिये परफेक्ट थे। उन्होंने कहा, ''यदि विकेट में घास होती और यह कड़ा होता तो इंग्लैंड के गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन कर पाते। उन्होंने काफी चतुराई से गेंदबाजी की। हमें पता था कि उनके तेज गेंदबाजों को खेलने में दिक्कत आयेगी और इसलिये मुझे अच्छा लगा कि हमारे दो खिलाड़ी टिके रहे और मैच को अंत तक ले गए। इससे टीम का आत्मविश्वास काफी बढा है।''
अन्य न्यूज़