कोविड-19 से लड़ने के लिए जूनियर गोल्फर अर्जुन भाटी ने बेचीं 102 ट्रॉफियां, PM मोदी ने की सराहना

arjun bhatia

पीएम केयर्स फंड में सहयोग के लिए किशोर गोल्फर ने 102 ट्रॉफियां नीलाम की। 15 वर्षीय गोल्फर अर्जुन भाटिया ने कहा कि उन्होंने आठ वर्षों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीती गई 102 ट्रॉफियों की नीलामी की है और कोरोना वायरस वायरस से लड़ने के लिए बनाए गए पीएम केयर्स फंड में 4.30 लाख रुपये दान दिये है।

नोएडा(उप्र)। कोरोना वायरस से संघर्ष में देश के नागरिक आगे बढ़कर योगदान दे रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के एक 15 वर्षीय गोल्फर ने भी अपनी ट्रॉफियां बेचकर पीएम केयर्स फंड में योगदान दिया है।

इसे भी पढ़ें: जाली पासपोर्ट के इस्तेमाल के चलते रोनाल्डिन्हो को हुई थी जेल, अब होटल में नजरबंद रखने का आदेश

ग्रेटर नोएडा में रहने वाले 15 वर्षीय गोल्फर अर्जुन भाटिया ने कहा कि उन्होंने आठ वर्षों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीती गई 102 ट्रॉफियों की नीलामी की है और कोरोना वायरस वायरस से लड़ने के लिए बनाए गए पीएम केयर्स फंड में 4.30 लाख रुपये दान दिये है।. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी साथ ही फंड में सहयोग की रसीद भी साझा की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़