तीसरे ड्रा टेस्ट में 5वें गेंदबाज की कमी खली: गावस्कर

[email protected] । Mar 21 2017 11:51AM

सुनील गावस्कर को लगता है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रा हुए तीसरे टेस्ट में भारत को पांचवें गेंदबाज की कमी खली। गावस्कर की राय थी कि रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा अच्छी फार्म में हैं और बल्लेबाजी कर सकते हैं।

नयी दिल्ली। महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को लगता है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रा हुए तीसरे टेस्ट में भारत को पांचवें गेंदबाज की कमी खली। गावस्कर की राय थी कि रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा अच्छी फार्म में हैं और बल्लेबाजी कर सकते हैं तो भारत अंतिम एकादश में पांचवें गेंदबाज को शामिल कर सकता था ताकि चार गेंदबाजों के आक्रमण का बोझ कम हो जाता। 

गावस्कर ने कहा, ‘‘भारत की बल्लेबाजी को फायदा होता है क्योंकि आपके पास रविचंद्रन अश्विन जैसा खिलाड़ी है, रिद्धिमान साहा जैसा खिलाड़ी है। और अगर जडेजा भी रन जुटाते हैं तो, जैसा कि उन्होंने इस सीरीज में किया है तो मुझे लगता है कि आप पांच गेंदबाज और छह बल्लेबाजों के साथ उतर सकते हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज निश्चित रूप से भारत को पांचवें गेंदबाज की कमी खली। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि पांचवां गेंदबाज विपक्षी टीम को ध्वस्त कर देता लेकिन इससे हमारे कड़ी मेहनत करने वाले तेज गेंदबाजों को थोड़ा ब्रेक मिल गया होता। दोनों (उमेश यादव) और इशांत (शर्मा) ने बेहतरीन गेंदबाजी की।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़