टिम साउदी ने न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया

[email protected] । Nov 26 2016 3:48PM

टिम साउदी ने तीन विकेट जल्दी लेकर पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। नील वेगनेर ने भी दो विकेट लिये।

हैमिल्टन। टिम साउदी ने तीन विकेट जल्दी लेकर पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। नील वेगनेर ने भी दो विकेट लिये। दूसरे दिन के आखिर तक पाकिस्तान के पांच विकेट 76 रन पर उखड़ गए थे और वह न्यूजीलैंड के पहली पारी के 271 रन से अभी भी 195 रन पीछे है। बाबर आजम 34 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि सरफराज अहमद ने नौ रन बना लिये हैं। 

पिछले 31 साल में पाकिस्तान पर श्रृंखला में पहली जीत की कोशिश में जुटी न्यूजीलैंड टीम के पांच विकेट 119 रन पर गिर गए थे लेकिन बी जे वाटलिंग ने नाबाद 49 रन बनाकर मेजबान टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर दिया। साउदी ने तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज समी असलम (पांच) और अजहर अली (1) को आउट किया। पांचवें ओवर में उसने अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान (दो) को पवेलियन भेजा। पाकिस्तान के तीन विकेट 12 रन पर गिर गए थे। आजम और शफीक ने 39 रन की साझेदारी की जिसके बाद वेगनेर ने दो विकेट लिये। पहले उसने शफीक (23) को आउट किया और फिर मोहम्मद रिजवान (0) को पवेलियन भेजा। अहमद ने हालांकि उन्हें हैट्रिक पूरी नहीं करने दी। साउदी ने 26 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि वेगनेर ने 15 रन देकर दो विकेट चटकाये।

All the updates here:

अन्य न्यूज़