भ्रष्टाचार के आरोपों के खिलाफ अपील नहीं करेंगे उमर अकमल

Umar Akmal

विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल पर आरोप है कि पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान उनसे स्पॉट फिक्सिंग के लिये संपर्क किया गया था और उन्होंने बोर्ड को इसकी रिपोर्ट नहीं की थी। इस 29 वर्षीय बल्लेबाज को 20 फरवरी को अस्थायी तौर पर निलंबित किया गया था।

कराची। विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल ने अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार आरोपों के खिलाफ अपील नहीं करने का फैसला किया है जबकि उन पर आरोप तय करने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने यह मामला अपने अनुशासनात्मक पैनल को सौंप दिया है। अकमल पर आरोप है कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान उनसे स्पॉट फिक्सिंग के लिये संपर्क किया गया था और उन्होंने बोर्ड को इसकी रिपोर्ट नहीं की थी। इस 29 वर्षीय बल्लेबाज को 20 फरवरी को अस्थायी तौर पर निलंबित किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी खिलाड़ियों का ऑनइलाइन फिटनेस टेस्ट लेगा पीसीबी 

यह स्पष्ट होने के बाद कि अकमल ने सुनवाई के लिये अनुरोध नहीं किया है, पीसीबी ने यह मामला अपने अनुशासनात्मक पैनल को सौंपने का फैसला किया जिसके अध्यक्ष लाहौर हाईकोर्ट के पूर्व जज फजल मिरान चौहान हैं। पीसीबी ने कहा कि अकमल ने कारण बताओ नोटिस का जो जवाब दिया है उसमें सुनवाई के लिये आग्रह नहीं किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़