US Open 2019: जोकोविच और ओसाका को शीर्ष वरीयता, नडाल को मिली दूसरी वरीयता

us-open-2019-novak-djokovic-and-naomi-osaka-named-top-seeds-roger-federer-seeded-third
[email protected] । Aug 22 2019 12:59PM

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच और नाओमी ओसाका को बुधवार से शुरू हो रहे अमेरिकी ओपन में शीर्ष वरीयता दी गई है। जोकोविच की नजरें अपने 17वें ग्रैंडस्लैम एकल खिताब पर होगी। स्पेन के रफेल नडाल को दूसरी वरीयता दी गई है।

न्यूयार्क। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच और नाओमी ओसाका को बुधवार से शुरू हो रहे अमेरिकी ओपन में शीर्ष वरीयता दी गई है। जोकोविच की नजरें अपने 17वें ग्रैंडस्लैम एकल खिताब पर होगी। स्पेन के रफेल नडाल को दूसरी वरीयता दी गई है। 

इसे भी पढ़ें: Winston Salem: जर्मनी के सैड्रिक मार्सेल को हराकर दूसरे दौर में पहुंचे प्रजनेश

पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर को तीसरी वरीयता मिली है जिनकी नजरें 21वें ग्रैंडस्लैम पर होंगी। महिला और पुरूष एकल वर्ग के ड्रा गुरूवार को निकाले गए। महिला वर्ग में ओसाका को शीर्ष और सेरेना विलियम्स को आठवीं वरीयता मिली है। ओसाका ने सेरेना को हराकर पिछले साल खिताब जीता था। आस्ट्रेलिया की एशले बार्टी को दूसरी और रोमानिया की सिमोना हालेप को चौथी वरीयता मिली है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़