दिन रात्रि दलीप ट्राफी में युवी और रैना होंगे आमने सामने
भारतीय क्रिकेट में तब एक नया अध्याय शुरू होगा जब युवराज सिंह की ‘रेड’ टीम और सुरेश रैना की ‘ग्रीन’ टीम पहली बार दूधिया रोशनी में रंगीन पोशाक में उतरकर गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दलीप ट्राफी मैच में आमने सामने होंगी।
ग्रेटर नोएडा। भारतीय क्रिकेट में तब एक नया अध्याय शुरू होगा जब युवराज सिंह की ‘रेड’ टीम और सुरेश रैना की ‘ग्रीन’ टीम पहली बार दूधिया रोशनी में रंगीन पोशाक में उतरकर गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दलीप ट्राफी मैच में आमने सामने होंगी। भारत में पहली बार कोई प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है लेकिन कल से शुरू होने वाले दलीप ट्राफी की कई शीर्ष खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से चमक थोड़ी फीकी पड़ गयी है। विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी अमेरिका में टी20 अंतरराष्ट्रीय में खेलने में व्यस्त रहेंगे जबकि दूसरी श्रेणी के खिलाड़ी जैसे करूण नायर, श्रेयास अय्यर और संजू सैमसन आस्ट्रेलिया में ए सीरीज खेलने में व्यस्त है। इस तरह से इस टूर्नामेंट में कुछ पुराने और अनुभवी खिलाड़ियों जैसे युवराज, गौतम गंभीर (ब्लू टीम) और रैना के साथ तीसरी श्रेणी के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इनसे बीसीसीआई को इस नये प्रयोग से जुड़े तमाम पहलुओं की जानकारी भी मिलेगी।
वैसे यह भारत में पहला दिन रात्रि प्रथम श्रेणी मैच 1995 में दिल्ली और मुंबई के बीच ग्वालियर में रणजी ट्राफी फाइनल के रूप में खेला गया था लेकिन तब सफेद गेंद का उपयोग किया गया था। टेस्ट क्रिकेट के प्रति दर्शकों की बढ़ती बेरूखी को देखते हुए आईसीसी दिन रात्रि टेस्ट मैचों को बढ़ावा देने की इच्छुक है और ऐसे में बीसीसीआई भी यह प्रयोग करना चाहता है हालांकि आगामी घरेलू सत्र के दौरान गुलाबी गेंद से टेस्ट मैचों के आयोजन की संभावना बहुत कम है।
अन्य न्यूज़