मिलर को हटाकर मुरली विजय को नया कप्तान चुना

[email protected] । Apr 30 2016 5:52PM

आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने टूर्नामेंट में छह में से पांच मैच गंवाने के बाद खराब फार्म में चल रहे कप्तान डेविड मिलर को हटाकर मुरली विजय को कप्तान नियुक्त किया।

नयी दिल्ली। आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने टूर्नामेंट में छह में से पांच मैच गंवाने के बाद खराब फार्म में चल रहे कप्तान डेविड मिलर को हटाकर मुरली विजय को कप्तान नियुक्त किया। टीम ने एक बयान में कहा, ‘‘किंग्स इलेवन पंजाब ने मुरली विजय को आईपीएल 2016 टूर्नामेंट के बचे हुए हिस्से के लिये अपना कप्तान घोषित किया। डेविड मिलर टीम का अहम हिस्सा रहेंगे और टीम के मजबूत खिलाड़ी हैं।’’

पंजाब की टीम राजकोट में तालिका में शीर्ष पर चल रही गुजरात लायंस से भिड़ेगी और महज दो अंक से तालिका में निचले स्थान पर बनी हुई है। मिलर ने छह पारियों में महज 76 रन जुटाये हैं, हालांकि उनका स्ट्राइक रेट 129 है।वहीं दूसरी ओर विजय ने छह पारियों में अभी तक 143 रन जोड़े हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़