मिलर को हटाकर मुरली विजय को नया कप्तान चुना

आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने टूर्नामेंट में छह में से पांच मैच गंवाने के बाद खराब फार्म में चल रहे कप्तान डेविड मिलर को हटाकर मुरली विजय को कप्तान नियुक्त किया।

नयी दिल्ली। आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने टूर्नामेंट में छह में से पांच मैच गंवाने के बाद खराब फार्म में चल रहे कप्तान डेविड मिलर को हटाकर मुरली विजय को कप्तान नियुक्त किया। टीम ने एक बयान में कहा, ‘‘किंग्स इलेवन पंजाब ने मुरली विजय को आईपीएल 2016 टूर्नामेंट के बचे हुए हिस्से के लिये अपना कप्तान घोषित किया। डेविड मिलर टीम का अहम हिस्सा रहेंगे और टीम के मजबूत खिलाड़ी हैं।’’

पंजाब की टीम राजकोट में तालिका में शीर्ष पर चल रही गुजरात लायंस से भिड़ेगी और महज दो अंक से तालिका में निचले स्थान पर बनी हुई है। मिलर ने छह पारियों में महज 76 रन जुटाये हैं, हालांकि उनका स्ट्राइक रेट 129 है।वहीं दूसरी ओर विजय ने छह पारियों में अभी तक 143 रन जोड़े हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़