फीके स्वागत से विनेश फोगाट मायूस, सरकार ने कहा- नहीं थी आने की जानकारी

vinesh-phogat-disappointed-after-fade-welcome
[email protected] । Aug 27 2018 10:41AM

इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान विनेश फोगाट बीती रात अपने घर लौटीं लेकिन कथित तौर पर हरियाणा और केंद्र सरकार का कोई भी प्रतिनिधि उनके स्वागत के लिए हवाई अड्डे पर नहीं था।

भिवानी। इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान विनेश फोगाट बीती रात अपने घर लौटीं लेकिन कथित तौर पर हरियाणा और केंद्र सरकार का कोई भी प्रतिनिधि उनके स्वागत के लिए हवाई अड्डे पर नहीं था। इस संबंध में हरियाणा सरकार ने स्पष्टीकरण दिया कि उसे विनेश के आने की जानकारी नहीं थी।

फीके स्वागत से विनेश और उनके परिजन के मायूस होने के बीच प्रदेश के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने किसी अधिकारी या मंत्री के नहीं पहुंचने के मामले में सरकार का बचाव किया। उन्होंने कहा कि सरकार को विनेश के आने की जानकारी नहीं थी।

धनखड़ ने कहा कि विनेश ने प्रदेश का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि विनेश या किसी और बेटी के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। बकौल विनेश उन्होंने भारी दबाव के बीच भारत के लिए स्वर्ण जीतकर इतिहास रचा। इसके बावजूद दिल्ली पहुंचने और हरियाणा आने पर प्रदेश सरकार के किसी भी प्रतिनिधि ने उनका उत्साह नहीं बढ़ाया। उन्होंने कहा कि अफसोसजनक है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़