सुरेश रेना को पीछे छोड़, IPL में सर्वाधिक रन बनाने बल्लेबाज बने विराट कोहली

virat-kohli-becomes-the-highest-run-scorer-in-ipl-behind-suresh-raina

कोहली ने 2007 में टी20 में पदार्पण किया था और उन्होंने 257वें मैच की 243वीं पारी में यह 8000 रन पूरे किये। वह क्रिस गेल के बाद सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे। यही नहीं कोहली टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तानों की सूची में भी दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं।

बेंगलुरू।विराट कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में 8000 रन पूरे करने के साथ ही शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गये। भारतीय कप्तान ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपनी 84 रन की पारी के दौरान आईपीएल में अपनी रन संख्या 5110 पर पहुंचायी। रैना ने 5086 रन बनाये हैं और वह शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच में कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं।

कोहली ने टी20 में 8000 रन भी पूरे किये। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गये हैं। बेंगलोर के भी कप्तान कोहली ने आज अपना 17वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले भारतीयों में सुरेश रैना (8110 रन) ने यह उपलब्धि हासिल की थी। 

इसे भी पढ़ें: युवराज के लगातार छक्के जड़ने पर बोले चहल, ''स्टुअर्ट ब्रॉड जैसा महसूस कर रहा था''

कोहली ने 2007 में टी20 में पदार्पण किया था और उन्होंने 257वें मैच की 243वीं पारी में यह 8000 रन पूरे किये। वह क्रिस गेल के बाद सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे। यही नहीं कोहली टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तानों की सूची में भी दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं। उन्होंने गौतम गंभीर (4242) को पीछे छोड़ा। महेंद्र सिंह धोनी (5375) ने टी20 में कप्तान के रूप में सबसे अधिक रन बनाये हैं।कोहली से पहले टी20 में 8000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों में गेल (12457), ब्रैंडन मैकुलम (9922), कीरेन पोलार्ड (9087), शोएब मलिक (8701), डेविड वार्नर (8375) और रैना शामिल हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़