कोहली को वनडे मैचों से आराम, तीसरे टेस्ट में खेलेंगे

Virat Kohli Likely to be Rested Against Sri Lanka; Bumrah, Kuldeep to Fight it Out For South Africa Test Spot

भारतीय कप्तान विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ आगामी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से आराम दिया गया लेकिन वह नयी दिल्ली में तीसरे और अंतिम टेस्ट में खेलेंगे।

नागपुर। भारतीय कप्तान विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ आगामी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से आराम दिया गया लेकिन वह नयी दिल्ली में तीसरे और अंतिम टेस्ट में खेलेंगे। अगले महीने होने वाली घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला में कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुआई करेंगे।

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली को एकदिवसीय श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है।’’ भारत और श्रीलंका के बीच फिलहाल तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला चल रही है जिसके बाद धर्मशाला में 10 दिसंबर से तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला शुरू होगी। श्रृंखला का तीसरा और अंतिम टेस्ट दो दिसंबर से नयी दिल्ली में खेला जाएगा। 

टीम इस प्रकार है : तीसरे टेस्ट की टीम: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा और विजय शंकर। 

एकदिवसीय श्रृंखला की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयष अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़