विराट ने की रोजर फेडरर से मुलाकात, विरुष्का उठा रहे AUS ओपन का लुफ्त

virat-kohli-meets-roger-federer-at-australian-open
[email protected] । Jan 19 2019 4:07PM

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया कि आस्ट्रेलियाई ओपन में शानदार दिन। आस्ट्रेलिया में गर्मिंयों का समापन करने का शानदार तरीका। आस्ट्रेलियाई ओपन का शुक्रगुजार रहूंगा।

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया में भारत को दो श्रृंखलाओं में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को रॉड लावेर एरेना में महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर से मुलाकात की। कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ आस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंडस्लैम देखने पहुंचे थे जिसमें उन्होंने गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच का पुरूष एकल के तीसरे दौर का मैच और सेरेना विलियम्स का महिला एकल मैच देखा। कोहली ने सोशल मीडिया पर फेडरर के साथ अपनी और अनुष्का की फोटो पोस्ट की। 

इसे भी पढ़ें: MSD से ज्यादा भारतीय क्रिकेट के लिए समर्पित कोई और नहीं

कोहली ने ट्वीट किया कि आस्ट्रेलियाई ओपन में शानदार दिन। आस्ट्रेलिया में गर्मिंयों का समापन करने का शानदार तरीका। आस्ट्रेलियाई ओपन का शुक्रगुजार रहूंगा। आस्ट्रेलियाई ओपन के अधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी तीनों की फोटो ट्वीट की जिसमें तीनों मुस्कुरा रहे थे और इसका शीर्षक था, ‘तीन हस्तियां, एक फोटो।’ 

All the updates here:

अन्य न्यूज़