T20 women World Cup: फाइनल में पहुंची टीम इंडिया को विराट कोहली ने दी बधाई

virat-kohli-told-the-women-s-team-t20-team-we-are-proud-of-you
[email protected] । Mar 5 2020 3:59PM

भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली महिला टीम को पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी। कोहली ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय महिला टीम को टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचने के लिये बधाई। हमें आप पर गर्व है और फाइनल के लिये आप सभी को शुभकामनाएं।

नयी दिल्ली। भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली महिला टीम को पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने पर बधाई देते हुए कहा कि टीम के प्रदर्शन पर सभी को गर्व है। भारतीय महिला टीम ने ग्रुप चरण में शीर्ष पर रहने के कारण फाइनल में जगह बनायी। इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में उसका सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। 

कोहली ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय महिला टीम को टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचने के लिये बधाई। हमें आप पर गर्व है और फाइनल के लिये आप सभी को शुभकामनाएं। ’’पूर्व भारतीय कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्विटर पर भारतीय टीम को फाइनल के लिये शुभकामना दी जो रविवार को मेलबर्न में खेला जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को उम्मीद, भारतीय टीम खेलेगी महिला T20 WC का फाइनल 

सहवाग ने लिखा, ‘‘ग्रुप चरण में सभी मैच जीतने का पुरस्कार। भारतीय महिला टीम को रविवार के लिये शुभकामनाएं। ’’पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी टीम के अजेय अभियान की प्रशंसा की। लक्ष्मण ने लिखा, ‘‘मैच होता तो अच्छा होता लेकिन भारतीय महिला टीम को टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने के लिये बहुत बधाई। यह ग्रुप चरण में चार में से चार मैच जीतने का पुरस्कार है। लड़कियों को महिला दिवस के दिन होने वाले फाइनल के लिये बहुत बहुत शुभकामनाएं।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़