वेस्टइंडीज बोर्ड ने ‘अनुचित’ टिप्पणी के लिए सैमी को लताड़ा

सेंट जोन्स (एंटीगा)। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने समर्थन की कमी के लिए डब्ल्यूआईसीबी की आलोचना करने पर कप्तान डेरेन सैमी को लताड़ लगाते हुए टीम के विश्व टी20 खिताब जीतने के बाद कप्तान की टिप्पणी को ‘अनुचित’ करार दिया है। कैरेबियाई क्रिकेट में मतभेद कल सामने आ गए जब भावुक सैमी की अगुआई में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने उनका समर्थन नहीं करने पर डब्ल्यूआईसीबी को निशाना बनाया। सैमी के बयान के बाद कैरेबियाई क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी किया जिसका शीषर्क था ‘‘डब्ल्यूआईसीसीबी अध्यक्ष ने विश्व टी20 आयोजकों की तारीफ के पुल बांधे’’।
बयान के अनुसार, ‘‘अध्यक्ष हालांकि मैच के बाद साक्षात्कार के दौरान वेस्टइंडीज की पुरूष टीम के कप्तान डेरेन सैमी के बयान के लिए माफी मांगना चाहते हैं जिन्हें अनुचित समझा जा सकता है। वे डब्ल्यूआईसीबी की ओर से लाखों प्रशंसकों से माफी मांगना चाहते हैं जिन्होंने मैच देखा।’’ इसमें कहा गया, ‘‘अध्यक्ष ने वादा किया है कि वे कारण की जांच कराएंगे और इस मामले का हल निकालेंगे।’’ डब्ल्यूआईसीसीबी अध्यक्ष डेव कैमरन ने भी सैमी की टिप्पणी को अपमान मानते हुए ट्वीट किया, ‘‘आखिर कब आपके किसी आलोचक ने आपके किसी बिल का भुगतान किया था।''
अन्य न्यूज़