वेस्टइंडीज के पास ICC टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप 4 में जगह बनाने का मौका: होल्डर

west-indies-have-a-chance-to-make-it-to-top-4-of-icc-test-championship-says-holder
[email protected] । Dec 1 2019 2:09PM

आईसीसी ने होल्डर ने हवाले से कहा कि मुझे लगता है कि टेस्ट चैंपियनशिप के अंत में हमारे लिए दुनिया के चौथे या पांचवें नंबर पर आना असंभव नहीं है। उन्होंने कहा कि दो साल के समय में यह बड़ी उपलब्धि होगी।

लखनऊ। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर का मानना है कि उनकी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का अंत शीर्ष चार टीमों के रूप में करने में सक्षम है। आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में फिलहाल आठवें स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को यहां एकमात्र टेस्ट में अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराया और होल्डर ने कहा कि उनकी टीम के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शीर्ष पांच में रहना वास्तविक लक्ष्य है।

इसे भी पढ़ें: रवि शास्त्री के बचाव में आए कोहली बोले- एजेंडा के तहत उनको किया जा रहा है ट्रोल

आईसीसी ने होल्डर ने हवाले से कहा कि मुझे लगता है कि टेस्ट चैंपियनशिप के अंत में हमारे लिए दुनिया के चौथे या पांचवें नंबर पर आना असंभव नहीं है। उन्होंने कहा कि दो साल के समय में यह बड़ी उपलब्धि होगी। हमें कुछ कड़ी श्रृंखलाएं खेलनी हैं- इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है और फिर दक्षिण अफ्रीका की टीम कैरेबिया आएगी। इसके बाद हमें न्यूजीलैंड जाना हैं। ये सभी अच्छी क्रिकेट टीमें हैं।

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली को आया गुस्सा, बोले- अनुष्का का नाम बीच में क्यों घसीटते हो

होल्डर ने कहा कि लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम इन्हें हरा नहीं सकते। हमें बस सुनिश्चित करना होगा कि हम इसमें सुधार करते जाएं। ऐसा करने के बाद हम दुनिया की किसी भी टीम को चुनौती दे सकते हैं। दो साल में वास्तविक लक्ष्य दुनिया की तीसरे या चौथे नंबर की टीम बनना होगा। अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं थी लेकिन होल्डर का मानना है कि यह अनुभव उन्हें सुधार करने में मदद करेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़