श्रृंखला जीतना सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों में से एक होगी: बॉर्डर

[email protected] । Mar 24 2017 4:08PM

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा है कि अगर स्टीव स्मिथ की टीम भारत में वर्तमान टेस्ट श्रृंखला जीतने में कामयाब रहती है तो उसे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास की ‘सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों’ में से एक गिना जाएगा।

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा है कि अगर स्टीव स्मिथ की टीम भारत में वर्तमान टेस्ट श्रृंखला जीतने में कामयाब रहती है तो उसे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास की ‘सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों’ में से एक गिना जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच अभी चार मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है। श्रृंखला का आखिरी टेस्ट मैच कल से धर्मशाला में खेला जाएगा। 

बॉर्डर ने ‘फाक्सस्पोर्ट्स–काम–एयू’ से कहा, ‘‘यह किसी भी टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि होगी क्योंकि (भारत में जीतना) आसान नहीं है और इसलिए यह आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिये यह बेहद अहम बन गया है। यह अविश्वसनीय होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम एशेज की बात करते हैं लेकिन ऐसा समय बहुत कम आया जबकि हमने वहां जीत दर्ज नहीं की। जहां तक भारत का सवाल है तो वह एक ऐसा स्थान हैं जहां हमें शुरू से ही बहुत कम सफलता मिली है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़