सड़क हादसे में घायल हुए दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी मोमोटा, ड्राइवर की मौत

world-number-one-badminton-player-momota-injured-in-road-accident-driver-dies
[email protected] । Jan 13 2020 6:11PM

दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने के कुछ घंटों बाद सोमवार को यहां दुर्घटना में घायल हो गए जबकि उनके ड्राइवर की मौत हो गई।मोमोटा ने रविवार को कुआलालंपुर में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को हराकर मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतकर 2020 सत्र की शानदार शुरुआत की थी जिसके बाद यह दुर्घटना हुई।

कुआलालंपुर। दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने के कुछ घंटों बाद सोमवार को यहां दुर्घटना में घायल हो गए जबकि उनके ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जापान के इस 25 वर्षीय स्टार खिलाड़ी की नाक में फ्रेक्चर है और साथ ही उनके चेहरे पर भी कट लगे हैं। वह जिस वैन में तड़के हवाई अड्डे जा रहे थे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे उनकी इस साल होने वाले ओलंपिक की तैयारियों को झटका लगा है।

वैन हाईवे पर धीरे चलरही लॉरी से टकरा गई जिससे ड्रावर की मौके पर ही मौत हो गई। एक सहायक कोच, फिजियोथेरेपिस्ट और बैडमिंटन अधिकारी को भी मामूली चोटें आई हैं। मोमोटा ने रविवार को कुआलालंपुर में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को 24-22, 21-11 से हराकर मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतकर 2020 सत्र की शानदार शुरुआत की थी जिसके बाद यह दुर्घटना हुई। राजधानी के दक्षिणी हिस्से में अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद मलेशिया के खेल मंत्री सैयद सादिक ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘यह काफी दुखद घटना है, विशेषकर मोमोटा जैसे दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी के इसमें शामिल होने के कारण।’’

इसे भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने कहा- कोहली सीमित ओवरों के क्रिकेट में स्मिथ से काफी बेहतर

खेल मंत्री ने हालांकि बताया कि सभी घायल उबर रहे हैं और चारों की स्थिति स्थिर है। पुलिस के अनुसार अन्य घायलों के चेहरे, पैर, हाथ और सिर पर चोट लगी है। मलेशिया बैडमिंटन संघ ने बयान जारी करके कहा कि इस दुर्घटना से वह दुखी हैं। दमकल एवं बचाव विभाग के अधिकारी नोराजम खमीस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह लगभग चार बजकर 40 मिनट (ग्रीनविच मानक समय के अनुसार रविवार रात आठ बजकर 40 मिनट) पर हुई और 10 दमकलकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया। खमीस ने बताया कि घायल स्वयं वैन से बाहर निकले और उनके शरीर पर कुछ खरोंचें थी। तस्वीरों में दिखा कि लॉरी की टक्कर से वैन का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन पिछले हिस्से को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

इसे भी देखें- केजरीवाल भी बौखला गए होंगे 500 करोड़ सुनकर ! जान तो लो मामला क्या है

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़