विलियमसन को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक प्रणाली से दिक्कत, जानें क्या कहा

world-test-championship-points-system-inappropriate-williamson
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक प्रणाली रास नहीं आ रही जिसमें श्रृंखला कितने भी मैचों की हो, टीम को अधिकतम 120 अंक ही मिलेंगे।विलियमसन ने कहा कि यह दिलचस्प है। मुझे नहीं लगता कि यह उचित है।लेकिन टेस्ट में प्रतिस्पर्धा शुरू करने के प्रयास किये जा रहे हैं जो पहले नहीं थी।

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक प्रणाली रास नहीं आ रही जिसमें श्रृंखला कितने भी मैचों की हो, टीम को अधिकतम 120 अंक ही मिलेंगे। इसके अनुसार आगामी दो मैचों की श्रृंखला में हर मैच में जीतने पर 60 अंक दिये जायेंगे । वहीं एशेज में एक टेस्ट जीतने पर 24 ही अंक मिलेंगे क्योंकि उसमें पांच मैच होते हैं। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस खिलाड़ी को किया सस्पेंड, खेल चुका हैं 84 टी 20 मैच

विलियमसन ने कहा ,‘‘ यह दिलचस्प है। मुझे नहीं लगता कि यह उचित है। लेकिन टेस्ट में प्रतिस्पर्धा शुरू करने के प्रयास किये जा रहे हैं जो पहले नहीं थी। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सही दिशा में उठाया गया कदम है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ यह परफेक्ट नहीं है लेकिन पहले साल या दो साल बाद इसे बेहतर बनाने के प्रयास किये जायेंगे ।’’उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे यकीन है कि आने वाले समय में इसका बेहतर रूप देखने को मिलेगा ।’’

इसे भी पढ़ें: पहले टेस्ट मैच में किस टीम का होगा पलड़ा भारी? जानें अजिंक्य रहाणे की जुबानी

न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रोस टेलर ने उनके सुर में सुर मिलाते हुए कहा ,‘‘अंक व्यवस्था के साथ शुरूआती दौर की कुछ दिक्कतें हैं लेकिन इसने टेस्ट में प्रतिस्पर्धा तो शुरू की है । यह आदर्श नहीं है लेकिन पहले की स्थिति से कही बेहतर है ।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़