मैच के दौरान युवा क्रिकेटर बेहोश होकर गिरा, हुई मौत

young-cricketer-fell-unconscious-during-the-match-died
[email protected] । Feb 11 2020 4:44PM

एक युवा क्रिकेटर सोमवार को ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में कालेज मैदान में स्थानीय मैच के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ा और संभवत: दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। प्रधान को जिला अस्पताल ले जा गया जहां अस्पताल अधिकारियों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

केंद्रपाड़ा। एक युवा क्रिकेटर सोमवार को ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में कालेज मैदान में स्थानीय मैच के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ा और संभवत: दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: 1989 के बाद पहली बार टीम इंडिया का हुआ सूपड़ा साफ

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 18 साल के सत्यजीत प्रधान के रूप में हुई है जो यहां के समीप देरावीश कालेज में 12वीं कक्षा का छात्र था। यहां केंद्रपाड़ा आटोनोमस कालेज मैदान पर प्रधान गेंदबाजी छोर पर खड़े थे और एक रन के लिए दौड़ते समय पिच पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।

इसे भी पढ़ें: क्या ऑस्ट्रेलिया का यह शानदार खिलाड़ी भी लेगा क्रिकेट से संन्यास?

प्रधान को जिला अस्पताल ले जा गया जहां अस्पताल अधिकारियों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अस्पताल अधिकारियों के हवाले से कहा कि प्रधान की मौत संभवत: दिल का दौरा पड़ने से हुई। पुलिस ने बताया कि इस संदर्भ में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और मौत की असल वजह जानने के लिए मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़