युकी भांबरी को वापसी पर मिली हार, यूरोपीय ओपन से बाहर

युकी भांबरी की घुटने की चोट से उबरने के बाद एटीपी सर्किट पर वापसी अच्छी नहीं रही और उन्हें बेल्जियम के एंटवर्प में यूरोपीय ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा।
नयी दिल्ली। युकी भांबरी की घुटने की चोट से उबरने के बाद एटीपी सर्किट पर वापसी अच्छी नहीं रही और उन्हें बेल्जियम के एंटवर्प में यूरोपीय ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा।
अगस्त में यूएस ओपन के बाद अपना पहला मैच खेल रहे युकी को इस 686,080 यूरो इनामी हार्डकोर्ट टूर्नामेंट में इटली के सालवाटोर कारूसो से 6-7(6), 7-5, 1-6 से हार झेलनी पड़ी। इस टूर्नामेंट में भारतीय युगल खिलाड़ी दिविज शरण और लिएंडर पेस भी भाग ले रहे हैं। ये दोनों पहले दौर में अपने अपने जोड़ीदार के साथ एक दूसरे के आमने सामने होंगे।
अन्य न्यूज़












