यूसुफ पठान ने लखनऊ में पठान क्रिकेट अकादमी का उदघाटन किया

yusuf-pathan-inaugurates-pathan-cricket-academy-in-lucknow
[email protected] । Dec 3 2019 6:56PM

पूर्व भारतीय आलराउंडर यूसुफ पठान पठान क्रिकेट अकादमी के उद्घाटन के लिए लखनऊ पहुंचे। साथ ही अपने प्रशंसकों के साथ क्रिकेट खेली और खिलाड़ियों को टिप्स दिए।

लखनऊ। पूर्व भारतीय आलराउंडर यूसुफ पठान ने मंगलवार को पठान क्रिकेट अकादमी की यहां पहली शाखा का उदघाटन किया।  इस अकादमी में कोचिंग की अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी जिसमें शहर के उदीयमान क्रिकेटरों को क्रिकेट के गुर सिखाये जाएंगे। पठान क्रिकेट अकादमी की अभी 15 शहरों में अकादमी चल रही हैं इनमें दिल्ली, नोएडा, रांची, लुधियाना और पटना भी शामिल हैं। इनमें यूसुफ और इरफान पठान के अलावा प्रशिक्षित कोच प्रशिक्षण देते हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़