अमेजॉन सेल्स में हैं धमाकेदार ऑफर, इस दिवाली में भर जाएगा सामानों से आपका घर

अगर फोन की बात करें तो ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के नाम से अमेजॉन की इस सेल में रियलमी और दूसरे ब्रांड पर 22% तक की छूट मिल रही है। वहीं अगर लैपटॉप की बात करें तो डेल और दूसरे ब्रांड पर 38% तक की छूट आपको मिल जाएगी।
दिवाली की धूम मचने लगी है और इसका असर ऑनलाइन सेल्स की कंपनियों पर पड़ रहा है, जिसमें अमेजॉन जैसी ऑनलाइन जायंट भी शामिल है। इसकी फेस्टिव सीजन सेल में आपको एक से बढ़कर एक समान मिलने वाले हैं जिसमें तमाम डील्स आपके कपड़े, गैजेट्स, फोन, टैबलेट्स, ईयरफोन आदि पर आपका इंतजार कर रही है। तो चलिए इस बारे में हम देखते हैं कि आपके लिए इसमें खास क्या है।
8 अक्टूबर से शुरू इस डील में अगर आप अमेजॉन प्राइम के सदस्य हैं तो एक दिन पहले से ही यानी 7 अक्टूबर से इसका लाभ उठा रहे होंगे।
इसे भी पढ़ें: गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024, आएंगे एक से अधिक प्रीमियम फोन
इसमें अगर फोन की बात करें तो ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के नाम से अमेजॉन की इस सेल में रियलमी और दूसरे ब्रांड पर 22% तक की छूट मिल रही है। वहीं अगर लैपटॉप की बात करें तो डेल और दूसरे ब्रांड पर 38% तक की छूट आपको मिल जाएगी।
गाड़ियों पर 90% तक की हेवी डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं, तो वाशिंग मशीन पर 36% तक के डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी जिसमें सोनी और दूसरे मशहूर ब्रांड हैं इसमें आपको 62% तक की छूट मिलती है। जाहिर तौर पर इस प्रकार का धमाका ऑफर आपको साल के दूसरे दिनों में कम ही देखने को मिलता है।
रेफ्रिजरेटर आदि बड़े सामानों पर जिसमें LG और दूसरे बड़े ब्रांड हैं इस पर 37% की छूट मिलती है। इसके आलावा बच्चों के हगीज और दूसरे ब्रांड पर 68% तक की छूट आप प्राप्त कर सकते हैं, किचन अप्लाएंस से जिसमें फिलिप्स जैसी कंपनियां उस पर आप 60% तक का डिस्काउंट पा सकते हैं, तो अपैरल्स पर 85% तक की छूट आपको मिल जाती है।
अगर आपके पास अमेजॉन प्राइम की सदस्यता नहीं है तो इसे तुरंत ही ले लें और 1 महीने के लिए इसकी सदस्यता प्राइस है 299 रुपए। वहीं अगर आप 3 महीने की मेंबरशिप लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 599 रुपए खर्च करने पड़ेंगे, तो इसके अलावा अगर 1 साल तक के लिए आप प्राइम सदस्यता अमेजॉन की लेने की सोच रहे हैं तो आपको 1499 रुपए देने पड़ेंगे। इसके अलावा एक और ऑफर अमेज़न द्वारा दिया जा रहा है प्राइम लाइट मेंबरशिप के नाम पर इसके लिए आपको 999 रुपए ही खर्च करने पड़ेंगे।
तो क्या कहते हैं इस सीजन में अमेजॉन डील्स आपके लिए कितनी महत्वपूर्ण है? कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अभी लॉगिन करें ताकि आप अमेजॉन सेल्स का फायदा उठा सके।
- विंध्यवासिनी सिंह
अन्य न्यूज़












