जल्द रिलीज होगा Apple का iOS 18.2, जानें कैसे होगा डाउनलोड? साथ ही मिलेंगे कई फीचर्स

Apple iOS 18.2
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 10 2024 7:39PM

आईफोन यूजर्स के लिए जल्द ही नया अपडेट iOS 18.2 को रिलीज करने वाली है। इसे भारत में जल्द ही रिलीज किया जाएगा, वहीं इस अपडेट में यूजर्स को कई सारे शानदार फीचर्स मिले हैं जो इंटरफेस को काफी आकर्षित बनाता है।

ऐपल ने अपने आईफोन यूजर्स के लिए जल्द ही नया अपडेट iOS 18.2 को रिलीज करने वाली है। इसे भारत में जल्द ही रिलीज किया जाएगा, वहीं इस अपडेट में यूजर्स को कई सारे शानदार फीचर्स मिले हैं जो इंटरफेस को काफी आकर्षित बनाता है। 

बता दें कि, नया iOS अपडेट AI फीचर्स से लैस है इसमें Siri, Genmoji, Image playground और Visual intelligence जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

ऐसे करें डाउनलोड 

iOS 18.2 अपडेट को आप अपने आईफोन में बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। बस आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं। 

  • इसके लिए सबसे पहले अपने आईफोन पर सेटिंग ऐप पर जाना होगा। 
  • इसके बाद वहां आपको General सेटिंग पर जाना होगा और सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करना है। 
  • वहीं अब आपको डाउनलोड और इंस्टॉल पर टैप करना होगा।

Apple इंटेलिजेंस फीचर्स आईफोन 16 सीरीज और आईफोन 15 प्रो मॉडल के लिए आरक्षित हैं, लेकिन iOS 18.2 अपडेट बहुत सारे डिवाइस को सपोर्ट करेगा।

iOS 18.2 में मिलने वाले फीचर्स

इसमें Siri के साथ ChatGPT का इंटीग्रेशन मिलेगा। iOS 18.2 अपडेट में Siri को  AI के साथ सुपरचार्ज करेगा। इस नए एआई फीचर्स से ऐपल यूजर्स को नया सेफ्टी फीचर मिल जाएगा जिससे उनकी प्राइवेसी सेफ रहेगी। ऐपल यूजर्स को सीरी के नए फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए चैटजीटीपी अकाउंट में साइन इन करना जरूरी होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़