Apple यूजर्स के लिए आया iOS का नया अपडेट! इस तरह करें अपने फोन में इंस्टॉल

Apple iOS
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 11 2025 7:35PM

सुरक्षा खामी को CVE-2025-24200 के रूप में पहचाना गया है और इसे सबसे पहले Citizen Lab के शोधकर्ता Bill Marczak ने खोजा था। Apple के अनुसार, ये अनुमोदन से जुड़ी एक समस्या है, जिससे हमलावर महत्वपू्र्ण सुरक्षा उपायों को दरकिनार कर सकते हैं। इसमें USB Restricted Mode भी शामिल है जो लॉक किए गए डिवाइस में बिना अनुमति डेटा एक्सेस को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है।

Apple ने iOS 18.3.1 और iPadOS 18.3.1 के रूप में एक इमरजेंसी सुरक्षा अपडेट जारी किया है। कंपनी ने सभी आईफोन और आईपैड उपयोगकर्ताओं से इसे तुरंत इंस्टॉल करने का आग्रह किया है। क्योंकि ये अपडेट एक गंभीर जीरो-डे सुरक्षा खामी को ठीक करता है। एपल के अनुसार, इस खामी का पहले से ही बेहद जटिल लक्षित हमलों में दुरुपयोग किया जा रहा है, इसलिए इसे जल्द से जल्द इंस्टॉल करना जरूरी है। 

बता दें कि, सुरक्षा खामी को CVE-2025-24200 के रूप में पहचाना गया है और इसे सबसे पहले Citizen Lab के शोधकर्ता Bill Marczak ने खोजा था। Apple के अनुसार, ये अनुमोदन से जुड़ी एक समस्या है, जिससे हमलावर महत्वपू्र्ण सुरक्षा उपायों को दरकिनार कर सकते हैं। इसमें USB Restricted Mode भी शामिल है जो लॉक किए गए डिवाइस में बिना अनुमति डेटा एक्सेस को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है। एपल ने कहा कि, हमें रिपोर्ट मिली है कि इस खामी का पहलेसे ज्यादा जटिल हमलों में दुरुपयोग किया जा चुका है। 

एपल के मुताबिक, ये खामी USB Restricted Mode को प्रभावित कर रही थी। ये सुरक्षा फीचर iOS 11.4.1 में पेश किया गया था, जो किसी डिवाइस के एक घंटे से ज्यादा समय तक लॉक रहने के बाद यूएसबी एक्सेसरीज को डेटा कनेक्शन स्थापित करने से रोकता है। 

अब खोजी गई इस खामी का इस्तेमाल हमलावर इस सुरक्षा फीचर को अक्षम कर सकते थे। जिससे डिवाइस का संवेदनशील डेटा खतरे में पड़ सकता था। ये विशेष रूप से फिजिकल अटैक्स के दौरान ज्यादा जोखिमपूर्ण था। 

ऐसे करें अपडेट इंस्टॉल

  • एपल ने इस समस्या को iOS 18.3.1, iPadOS 18.3.1, iPadOS 17.7.5 अपडेट में ठीक कर दिया है। इसे इंस्टॉल करने के लिए निम्मलिखित स्टेप्स फॉलो करें। 
  • वाईफाई से कनेक्ट करें- सुनिश्चित करें कि आपका इंटरनेट स्थिर है ताकि अपडेट में कोई बाधा न आए। 
  • सेटिंग्स ऐप खोलें- अपने आईफोन या आईपैड में सेटिंग्स पर जाएं। 
  • जनरल में जाएं- फिर सॉफ्टवेयर अपडेट को चुनें। 
  • अगर iOS 18.3.1, iPadOS 18.3.1, iPadOS 17.7.5 मौजूद है तो डाउनलोड और इंस्टॉल पर टैप करें। 
  • इंस्टॉलेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों को फॉलो करें। 
  • अपडेट पूरा होने के बाद डिवाइस स्वचालित रूप से रीस्टार्ट होगा। 

एपल द्वारा जारी ये अपडेट गंभीर सुरक्षा खामी को ठीक करता है। अगर आप आईफोन या आईपैड इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इस अपडेट को तुरंत इंस्टॉल करें ताकि डिावइस सुरक्षित रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़