भारत के इस स्वदेशी ऐप ने WhatsApp को दी धोबीपछाड, बेहद खास है इसके फीचर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपने संबोधन में स्वदेशी अपनाओं की बातें कहते रहते हैं। आज देश में मेड इन इंडिया बनीं हुई चीजें को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हाल ही में मैसेजिंग एप अरत्तई (Arattai App) भारत में बहुत तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है। कमाल है इसके फीचर जो WhatsApp में भी देखने को नहीं मिलते।
देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेड इन इंडिया का बढ़ावा देते हैं। वे लोगों को जगरुक भी करते हैं स्वदेशी चीजों को अपनाओं। धीरे-धीरे लोग स्वदेशी चीजों की तरफ अपना रुख बढ़ा रहे हैं। हाल ही में भारत में Arattai App को लॉन्च किया गया है, जो कि एक मैसेजिंग एप। यह एकदम WhatsApp की तरह ही है। इन दिनों मे मेड इन इंडिया Arattai App काफी सुर्खियों में है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद प्रधान ने भी लोगों से अपील की थी, इस ऐप का इस्तेमाल करें। जिसके बाद से अचानक से इसके यूजर्स की संख्या कई गुना तक बढ़ गई है।
टीवी पर चला सकते हैं Arattai
Arattai ऐप के आगे WhatsApp भी फेल नजर आ रहा है। दरअसल, इस में एक खास फीचर है कि आप एंड्रॉयड टीवी या फिर स्मार्ट टीवी पर अकाउंट पर लॉग-इन कर चैटिंग और कॉलिंग का मजा ले सकते हैं। टीवी की बड़ी स्क्रीन पर केवल मैसेज पढ़ने के अलावा आप मैसेज को भेज भी सकते हैं। इस ऐप की मदद से ल्कि ग्रुप कॉल में सभी लोगों को एक साथ देखना भी संभव है। वैसे यह सुविधा WhatsApp पर फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
कब और किसने लॉन्च किया
Arattai का मतलब आसान भाषा में बताएं तो तमिल भाषा में ‘अनौपचारिक बातचीत’ होता है। इसका निर्माण Zoho Corporation ने 2021 में एक साइड प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया था। तब लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया था। जब केंद्रीय मंत्री ने अपील की, जिसके बाद से इसके डाउनलोड्स बढ़ने लगे। फिर कंपनी को इमरजेंसी आधार पर अपना इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड करना पड़ रहा है। हाल ही में Zoho के को-फाउंडर श्रीधर वेंबू ने बताया कि यूजर्स की संख्या इतनी तेजी से बढ़ी है कि टीम को तुरंत बड़े स्तर पर तैयारी करनी पड़ रही है।
अन्य न्यूज़












