Tech Tips: गूगल की इन चीजों का रखें ध्यान, कभी नहीं होंगे ऑनलाइन स्कैम का शिकार

avoid online scams
Pixabay

आजकल ऑनलाअइन स्कैम बढ़ता ही जा रहा है। नए-नए तरीके से स्कैम हो रहा है। विश्वभर में गूगल के अरबों यूजर्स हैं। हालिए में गूगल ने अपने यूजर्स के लिए साइबर ठगों से सुरक्षित रहने और धोखाधड़ी की पहचान करने से महत्वपूर्ण उपाय बताए हैं। आइए आपको बताते हैं आप अपने वित्तीय और व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा के लिए कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी जरुरी है।

आए दिन देश में धोखाधड़ी के मामले सुनने को मिलते हैं। इंटरनेट के जमाने में नए-नए तरीके ठगाई की जा रही है। साइबर अपराधी नए तरीके से लोगों के बैंक खातों से पैसे निकाल रहे हैं। इन दिनों डिजिटल अरेस्ट से लेकर ट्रेडिंग धोखाधड़ी के चलते आम लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। गूगल ने अपने यूजर्स के लिए साइबर ठगों से सुरक्षित रहने और धोखाधड़ी की पहचान करने से महत्वपूर्ण उपाय बताए हैं। आइए आपको बताते हैं आप अपने वित्तीय और व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा के लिए कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी जरुरी है।

 

क्रिप्टो निवेश से सतर्क रहें

कई बार ईमेल या संदेश के माध्यम से आपके पास क्रिप्टो निवेश योजना में उच्च रिटर्न का वादा किया गया है, तो यह एक स्कैम हो सकता है। कोई भी वास्तविक योजना आपको कम समय में धन दोगुना करने की गांरटी नहीं देता है। कोई ऑफर या डील अच्छी लग रही है, तो यह धोखा हो सकता है।

नकली वेबसाइट और एप्स रहें सावधान

साइबर अपराधी फेमस एप्स और वेबसाइटों की नकल कर यूजर्स की व्यक्तिगत डेटा चोरी कर सकते हैं। नकली पोर्टल दिखने में बिलकुल एकदम ऑर्जिनल लगते हैं और कभी-कभी नई आकर्षक सुविधाएं भी जोड़ देते हैं। इसलिए आप केवल एप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें।

लैंडिंग पेज क्लोकिंग से बचें

इसके जरिए हाईटेक ठगी की जाती है। स्कैमर्स यूजर्स को और गूगल को अलग-अलग कंटेंट दिखाते हैं। इन वेबसाइट के जरिए साइबर अपराध को अंजाम दिए जाते हैं। यह एकदम ऑर्जिनल वेबसाइटों की तरह होती है और लॉगिन आईडी और अन्य क्रेडेंशियल्स मांगती हैं। इन वेबसाइटो का इस्तेमाल बैंक खातों पर नियंत्रण पाने और पैसे की चोरी करने के लिए किया जाता है। 

Deepfake वाले संदेश

गूगल ने यह भी कहा है कि किसी भी वीडियो, ऑडियों और फोटो को ध्यान से देखें। कई बार ऐसे मामले आए है कि किसी सेलेब्रिटी को किसी ट्रेडिंग एप को प्रमोट करते हैं लेकिन उस एप उस सेलेब्रिटी ने कभी प्रमोट नहीं किया है। इन वीडियो, ऑडियों और फोटो को देखकर लगता है कि असली है लेकिन यह नकली हो सकती है। हालांकि आप इन वीडियो और ऑडियो को ध्यान देखेंगे और सुनेंगे तो आपको पता चलेगा कि इन कंटेंट को एआई की मदद से बनाया है। इन वीडियोज पर भरोसा ना करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़