आते ही सुपरहिट हुआ गूगल का वीडियो चैटिंग एप्प ''डूओ''

ग्लोबल लॉन्चिंग के चार दिन के अंदर ही ये एप्प गूगल प्लेस्टोर पर टॉप एप्स में शामिल हो गया है। आइये जानते हैं कि इस एप्प के खास फीचर्स क्या हैं और इसे कैसे इंस्टॉल करना है:-

आए दिन वीडियो चैटिंग एप्स लॉन्च हो रही हैं और लोग इसका इस्तेमाल भी अपनी ज़रूरतों के हिसाब से बखूबी कर रहे हैं। अभी तक लोगों ने माइक्रोसॉफ्ट का स्काइप, फेसबुक मैसेंजर और एप्पल के फेसटाइम जैसे वीडियो चैटिंग एप्स को यूज़ किया है। लेकिन अब इस लिस्ट में गूगल का नाम भी जुड़ गया है, उसने भी अपना वीडियो चैटिंग एप्प “डूओ” मार्केट में लॉन्च कर दिया है और माना ये जा रहा है कि ये इन सभी एप्स को कड़ी टक्कर दे सकता है। ये अन्य वीडियो चैटिंग एप्प से अलग नहीं है लेकिन इसमें ढेर सारे अच्छे फीचर्स मौजूद हैं। ग्लोबल लॉन्चिंग के चार दिन के अंदर ही ये एप्प गूगल प्लेस्टोर पर टॉप एप्स में शामिल हो गया है। इस एप्प के टेक्निकल हेड जस्टिन उबेराती ने एक ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि उनका वीडियो चैटिंग एप्प डूओ टॉप का फ्री एप्प बन गया है। आइये जानते हैं कि इस एप्प के खास फीचर्स क्या हैं और इसे कैसे इंस्टॉल करना है:-

गूगल काफी समय से अपने हैंगआउट फीचर के ज़रिये वीडियो कॉलिंग का फीचर देता रहा है, मगर उस फीचर को कंपनी अब सिर्फ बिज़नेस मीटिंग्स के हिसाब से ही डेवलेप कर रही है, लेकिन डूओ एप्प को कोई भी बड़ी आसानी से यूज़ कर सकता है। एप्पल की ही तरह डूओ को कनेक्ट करने के लिए सिर्फ यूज़र्स का कॉन्टेक्ट नंबर चाहिए होता है।

जब कभी भी आप किसी को इस एप्प के ज़रिये वीडियो कॉल करते हैं तो उस स्क्रीन पर आपका रियल टाइम वीडियो दिख रहा होता है, यूज़र्स को आसानी से पता चल जाता है कि कौन कॉल कर रहा है।

डूओ एप्प को इंस्टॉल करने का तरीका:-

1. डूओ को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर जाकर डूओ सर्च करें और उसे इंस्टॉल करें, जैसे ही एप्प इंस्टॉल हो जाए उसे ओपन करें। आपको ऐसी स्क्रीन दिखेगी, I Agree पर टैप करें।
 
2. इसके बाद ये एप्प, आपके एसएमएस भेजने और रिसीव करने, कॉन्टेक्ट्स को रीड करने जैसे 4 एक्सेस मांगेगा इन्हें भी अलाओ करें।

3. इसके बाद ये एप्प आपको अपना फोन नंबर डालने को कहेगा, आपको अपना वही फोन नंबर डालना है जो आप अपने फोन में इस्तेमाल कर रहे हैं। नंबर एंटर करने के बाद नेक्स्ट पर टैप करें।
 
4. इसके बाद आपको वेरिफीकेशन कोड डालने के लिए स्क्रीन दिखेगी, इसमें वही वेरिफीकेशन कोड डालना होगा जो आपके फोन पर एसएमएस के माध्यम से आया होगा। आपने जो नंबर डाला है, अगर वही अपने फोन में यूज़ कर रहे हैं तो ये एप्प अपने आप ही वेरिफीकेशन कोड को पढ़ लेगा, अगर कोई और नंबर है तो वेरिफीकेशन कोड आपको मैनूअली डालना पड़ेगा।

5. ये सारे स्टेप्स करने के बाद आपका एप्प तैयार है और अब आप वीडियो चैटिंग कर सकते हैं। वीडियो चैटिंग करने के लिए आपके वीडियो कॉलिंग के आइकन पर टैप करना होगा, इसके बाद आपके सामने कॉन्टेक्ट लिस्ट ओपन होगी, यहां से आप उस नंबर को सेलेक्ट करें जिससे आप वीडियो चैट करना चाहते हों। जिससे आप वीडियो चैट करने जा रहे हैं उसके फोन में भी ये एप्प होना अनिवार्य है, तभी आप चैटिंग कर पाएंगे।

6. जब आप गूगल डूओ एप्प से वीडियो कॉलिंग करेंगे तब आपका रियल टाइम वीडियो सामने वाले यूज़र को दिख रहा होगाI

गूगल के मालिकाना हक वाली कंपनी अल्फाबेट इंक दरअसल दो एप्स पर काम कर रही थी जिसमें से एक डूओ लॉन्च होने के साथ ही सुपरहिट हो गया और दूसरा एप्प “एलो” है जो जल्द ही लॉन्च होने वाला है। एलो एक ऐसा दिलचस्प मैसेजिंग एप्प होने वाला है जिसमें रॉबोटिक असिसटेंट होगा। ये असिसटेंट ऑटोमेटेड रिसपॉन्स सजेस्ट करेगा। उम्मीद तो यही की जा रही है कि डूओ की तरह एलो भी यूज़र्स के लिए काफी कारगर साबित होगा और डूओ की ही तरह काफी लोकप्रिय होगा।

- शैव्या शुक्ला

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़