एलन मस्क की कंपनी ने एयरटेल के साथ की बड़ी डील, भारत में जल्द लॉन्च होगा सैटेलाइट इंटरनेट

Elon Musk
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 11 2025 6:08PM

भारतीय एयरटेल ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की कंपनी के साथ बड़ी डील की जानकारी दी है। कंपनी ने मंगलवार 11 मार्च को शेयर बाजार को बताया कि उसने भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा स्टारलिंग लाने के लिए एलन मस्क के स्पेसएक्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

टेलीकॉम कंपनी भारतीय एयरटेल ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की कंपनी के साथ बड़ी डील की जानकारी दी है। कंपनी ने मंगलवार 11 मार्च को शेयर बाजार को बताया कि उसने भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा स्टारलिंग लाने के लिए एलन मस्क के स्पेसएक्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस डील के तहत कंपनी स्पेसएक्स के सैटेलाइट इंटरनेट डिवीजन स्टारलिंक के जरिए से भारत में अपने ग्राहकों तक हाई स्पीड इंटरनेट सेवाएं पहुंचाएंगी। बता दें कि, भारतीय एयरटेल के शेयर में आज मंगलवार को तगड़ी तेजी भी देखी गई। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 3 प्रतिशत तक चढ़ गए थे। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान 1676.10 रुपये पर पहुंच गए थे। 

टेलीकॉम दिग्गज भारतीय एयरटेल ने एक्सचेंज फाइलिंग कहा कि भारत में स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं शुरू करने के लिए स्पेसएक्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। हालांकि, ये डील देश में स्टारलिंक सेवाओं को बेचने के लिए स्पेसएक्स के रेगुलटेरी अप्रूवल के तहत है। इस साझेदारी के साथ, एयरटेल और स्पेसेक्स पूरे भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी के सहयोग और विस्ताक के तरीके तलाशेंगे। समझौते के हिस्से के रूप में, एयरटेल अपने रिटेल स्टोरों में स्टारलिंक इक्विपमेंट पेश कर सकता है और कारोबार को स्टारलिंक का हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइड कर सकता है। 

कनेक्टिविटी के विस्तार से परे डील के तहत कंपनी ये भी पता लगाएगी कि कैसे स्टारलिंक की सैटेलाइट तकनीक एयरटेल के मौजूदा नेटवर्क को बढ़ा सकती है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि ये सहयोग देश भर में हाई कनेक्टिविटी सॉल्यूशन प्रदान करने की एयरटेल की लंबी अवधि के स्ट्रैटेजी के अनुरूप है। एयरटेल सैटेलाइट ब्रॉडबैंड के लिए पहले से ही यूटेलसैट वनवेब के सात साझेदारी कर चुका है और इसके पोर्टफोलियो में स्टारलिंक को शामिल करने से इसकी कवरेज कम या बिना इंटरनेट पहुंच वाले क्षेत्रों तक बढ़ जाएगी। दूरदराज के क्षेत्रों में व्यवसायों और समुदायों को भी हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड तक ज्यादा पहुंच से लाभ होगा, जिससे वृद्धि और विकास के नए मौके खुलेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़