ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए गुड न्यूज, फ्लिपकार्ट ला रहा 'Price Lock' फीचर, ऐसे करेगा काम

फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए एक खास तोहफा लाया है। बता दें कि, फ्लिपकार्ट ने अपने Flipkart big billion days sale इवेंट के संबंध में एक बड़ी घोषणा की है।
फ्लिपकार्ट जल्द ही अपनी सबसे बड़ी एनुअल सेल Flipkart big billion days sale लाने जा रहा है। इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप और यहां तक कि किचन एप्लायंसेस जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर भारी छूट के लिए पॉपुलर है। कंपनी हर साल अक्टूबर के फेस्टिव सीजन के आसपास इस सेल का आयोजन करता है।
लेकिन इस बार की सेल ग्राहकों के लिए खास होगी क्योंकि, फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए एक खास तोहफा लाया है। बता दें कि, फ्लिपकार्ट ने अपने Flipkart big billion days sale इवेंट के संबंध में एक बड़ी घोषणा की है। ये सेल की 10वर्षीय वर्षगांठ भी होगी। दरअसल, फ्लिपकार्ट एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसमें ग्राहकों को प्रोडक्ट के स्टॉक में बने रहने या डिस्काउंट में चेंज होने की चिंता किए बिना अपनी डील लॉक करने में मदद मिल सके।
फ्लिपकार्ट अपनी सबसे बड़ी एनुअल सेल से पहले दो नए खास फीचर्स पर काम कर रहा है। ई-कॉमर्स दिग्गज जल्द ही एक प्राइस लॉक फीचर पेश करेगा जो ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर किसी भी लिमिटेड टाइम डील को लॉक करने में मदद करेगा। फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट चीफ एंड टेक्नोलॉजी ऑफिसर जयंदाराम वेणुगोपाल ने कहा है कि, कंपनी इसे अपनी अपकमिंग फेस्टिव सेल में पेश करेगी।
सेल वाली कीमत में कभी भी कर सकेंगे शॉपिंग
फ्लिपकार्ट पर प्राइस लॉक फीचर फ्लाइट और होटल बुकिंग की तरह ही काम करेगा। यूजर मामूली शुल्क चुकाकर वेबसाइट पर किसी भी डील की कीमत को लॉक कर सकेंगे। बाद में, यूजर्स उसी डिस्काउंट प्राइस पर प्रोडक्ट खरीद सकेगा, इससे फर्क नहीं पड़ेगा कि डील लाइव है या नहीं।
अन्य न्यूज़